जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है, लेकिन लापरवाही के कारण सडक़ों के काम लम्बे समय से अधूरे पड़े है। ऐसी ही एक सडक़ एजेंट बंगला पालाचौरई से केवलारी मार्ग तक की है। चार किलोमीटर की इस सडक़ पर एक साल में भी डामरीकरण नहीं हो सका। लोगों का कहना है कि काम की यही रफ्तार रही तो इस वर्ष भी राहगीरों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ेगा।
छिंदवाड़ा•May 19, 2022 / 08:17 pm•
Rahul sharma
Four km of road could not be built in a year
Hindi News / Chhindwara / एक साल में नहीं बना पाए चार किमी सडक़