scriptएमपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता का निधन, सांसद और पूर्व सांसद ने शोक जताया | Former MLA of Chhindwara's Chaurai Chaudhary Gambhir Singh passed away | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता का निधन, सांसद और पूर्व सांसद ने शोक जताया

Chaudhary Gambhir Singh उनके निधन पर छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने शोक व्यक्त किया है।

छिंदवाड़ाNov 02, 2024 / 06:52 pm

deepak deewan

chorai ex mla

chorai ex mla

मध्यप्रदेश के एक बीजेपी नेता की असामयिक मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वे अपने घर पर बैठे चाय पी रहे थे कि अचानक गिर पड़े। परिजन घबरा उठे और तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छिंदवाड़ा के चौरई के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह के साथ यह घटना हुई। वे कांग्रेस से विधायक बने थे और कमलनाथ के करीबी माने जाते थे। पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे। उनके निधन पर छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने शोक व्यक्त किया है।
छिंदवाडा के चौरई के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वे अपने घर में चाय पी रहे थे तभी दिल का जबर्दस्त दौरा पड़ा। पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह के बेटे उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एमपी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, राजीव गांधी के बेहद करीबी थे प्रदेश के पूर्व मंत्री

पूर्व विधायक के निधन से चौरई विधानसभा के साथ ही पूरे छिंदवाड़ा जिले में शोक की लहर दौड़ गई। शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया। छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि उनके निधन से छिंदवाड़ा के राजनीतिक जगत को बड़ी क्षति हुई है।
चौधरी गंभीर सिंह छिंदवाड़ा की राजनीति के जाना पहचाना चेहरा थे। अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत में ही वे कांग्रेस से जुड़ गए थे और कमलनाथ के खासे करीबी थे। राजनीति सफर की शुरुआत में वे 1995 में जिला पंचायत उपाध्यक्ष बने। 1998 में चौधरी गंभीर सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर चौरई से विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक भी बन गए। हालांकि वे दोबारा विधायक नहीं बन सके। बाद में चौरई से लड़े दोनों विधानसभा चुनावों में वे हार गए।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने कमलनाथ से नाराजगी के कारण अपने कई साथियों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा ज्वाइन कर ली थी।

Hindi News / Chhindwara / एमपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता का निधन, सांसद और पूर्व सांसद ने शोक जताया

ट्रेंडिंग वीडियो