
Food supply department
छिंदवाड़ा . इस माह करीब साढ़े सात हजार नए परिवारों को राशन उपलब्ध कराने के लिए पात्रता पर्ची को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जल्द ही ब्लॉक स्तर पर समारोह का आयोजन होगा। राज्य शासन ने इस संबंध में दिशा-निर्देश प्रसारित कर दिए हैं।
खाद्य आपूर्ति विभाग के मुताबिक हाल ही में राज्य शासन द्वारा एक साल से लंबित एेसे परिवारों के आवेदनों पर राशन देने की अनुमति दी गई है। जिले के साढ़े सात हजार नए परिवारों के लिए अनाज और केरोसिन का आवंटन भी जारी किया गया है। खाद्य आपूर्ति संचालनालय के निर्देश के बाद इनकी पात्रता पर्ची निकालने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी नुजहत बकाई ने बताया कि इन परिवारों को पात्रता पर्ची का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
आनंदम् उत्सव का समापन
खेल प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ी पुरस्कृत
छिंदवाड़ा ञ्च पत्रिका. मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन परीक्षण संभाग छिदंवाड़ा ने तीन दिनी खेलकूद प्रतियोगिता काआयोजन किया। आनंदम् के नाम से आयोजित स्पर्धा का समापन शुक्रवार को हुआ। चंदनगांव क्रीड़ा परिसर में हुए आयोजन के समापन पर कार्यपालन यंत्री अरुण वैद्य, अधीक्षण यंत्री व्हीके गंगराड़े, कार्यपालन यंत्री एनएस लोधी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। विजेता एवं उपविजेताओं को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैडमिन्टन पुरुष वर्ग विजेता उत्तम पटले, उपविजेता हेमंत वाल्के, महिला वर्ग विजेता स्मिता पवार, उपविजेता भावना बागड़े, कैरम पुरुष वर्ग विजेता हेमंत डांगे, उपविजेता बीके चौरसिया रहे। महिला वर्ग विजेता संगीता वैद्य, उपविजेता नम्रता बिंझाड़े, शतरंग पुरुष विजेता एके वैद्य, उपविजेता विनेश मंडराह, महिला वर्ग विजेता हर्षिका शेंडे, उपविजेता रानी भालाधरे, टेबल टेनिस विजेता एस.भट्टाचार्य, उपविजेता एस.के.ओक्टे इसी प्रकार बालिका वर्ग में विजेता अनन्या भट्टाचार्य एवं त्रिवेणी बहाकर को मैडल देकर सम्मानित किया गया। विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में विशाल भालाधरे, यशवंत वानखेड़े, रमन विलियम एवं मनोज विश्वकर्मा को शील्ड देकर तथा खेलों में शामिल समस्त खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीव्ही निकाजू और आभार प्रदर्शन कार्यपालन यंत्री अरुण वैद्य ने किया।
Published on:
06 Jan 2018 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
