ये रहे निर्णायक निर्णायक की भूमिका मनीष बंदेवार एवं हिमांशु जायसवाल ने निभाई। स्कोर के रूप में डीके राय चौधरी ने सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूके जैन एवं डीडीसी कॉलेज के प्राचार्य सालेम अलबर्ट ने खिलाडिय़ों परिचय प्राप्त किया।
ये रहे मौजूद विशिष्ठ अतिथि के रूप में मेजर श्रीवास्तव एवं क्रीड़ा अधिकारी जीएसआर नायडू, अजय ठाकुर, शरद स्टीफन, मुकेश सोनी, प्रदीप पटवारी, सायमा सरदेशमुख,, राजेन्द्र झांझोट, प्रशांत यादव, शिवराम नंदवंशी, रवि दीक्षित अनिल दुबे, सोनू दुबे, मोनिका परिहार, प्रीति बुनकर मनोज पटने ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।