छिंदवाड़ा

खाद व्यापारियों को चेतावनी, कालाबाजारी की तो होगी एफआईआर

– कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने दिए निर्देश

छिंदवाड़ाNov 24, 2024 / 11:32 am

prabha shankar

Warning to fertilizer traders

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जांच दल गठित किया है जो लगातार खाद को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर प्रति सप्ताह लगातार बैठक लेकर उर्वरक भंडारण एवं वितरण की समीक्षा कर रहे हैं व उर्वरकों की कालाबाजारी करने एवं शासन के निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक विक्रय करने पर सभी उर्वरक विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा को निर्देशित किया गया है कि सभी समितियों में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। जिला विपणन अधिकारी छिंदवाडा को निर्देशित किया गया है कि मार्कफेड के सभी डबल लॉक केंद्र एवं विक्रय केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था बनाकर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराई जाए।

नहीं है जिले में उर्वरक की कमी

उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में रबी सीजन में मांग अनुसार सभी उर्वरक लगातार प्राप्त हो रहे हैं। जिले में अभी तक कुल यूरिया 33813 मीट्रिक टन, डीएपी एवं एनपीके 22056 मीट्रिक टन,
सिंगल सुपर फास्फेट 21812 मीट्रिक टन, एमओपी 6308 मीट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हो चुकी हैं। अभी तक यूरिया 25786 मीट्रिक टन, डीएपी एवं एनपीके 15209 मीट्रिक टन, सिंगल सुपर फॉस्फेट 8701 मीट्रिक टन, एमओपी 2773 मीट्रिक टन उर्वरक वितरण किया जा चुका है। यूरिया 8027 मीट्रिक टन, डीएपी एवं एनपीके 6847 मीट्रिक टन, सिंगल सुपर फॉस्फेट 13111 मीट्रिक टन, एमओपी 3535 मीट्रिक टन उर्वरक वर्तमान में शेष है। गत वर्ष नवंबर 2023 की तुलना में इस वर्ष सभी उर्वरक अधिक हैं तथा जिले में सभी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है।

दो दिनों में जिले में आई चार रैक

जिले में मार्कफेड के सात डबल लॉक केंद्र (खाद गोदाम) एवं मार्कफेड के दो नए खोले गए उर्वरक के नगद वितरण केंद्र जुन्नारदेव एवं हर्रई, मार्केटिंग समिति के दो उर्वरक विक्रय केंद्र अमरवाडा एवं चौरई, एमपी एग्रो के दो केंद्र उर्वरक नकद वितरण केंद्र उमरानाला एवं नई सब्जी मंडी गुरैया व 146 सभी सेवा सहकारी समितियों में सभी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। जिले को विगत दो दिनों में दो रैक यूरिया, एक रैक डीएपी उर्वरक व एक रैक सिंगल सुपर फॉस्फेट प्राप्त हुई है। साथ ही दो रैक यूरिया व एक रैक डीएपी उर्वरक ट्रांजिट में है, जो आगामी 2-3 दिवस में प्राप्त हो जाएगी।

Hindi News / Chhindwara / खाद व्यापारियों को चेतावनी, कालाबाजारी की तो होगी एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.