नहीं है जिले में उर्वरक की कमी
उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में रबी सीजन में मांग अनुसार सभी उर्वरक लगातार प्राप्त हो रहे हैं। जिले में अभी तक कुल यूरिया 33813 मीट्रिक टन, डीएपी एवं एनपीके 22056 मीट्रिक टन,सिंगल सुपर फास्फेट 21812 मीट्रिक टन, एमओपी 6308 मीट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हो चुकी हैं। अभी तक यूरिया 25786 मीट्रिक टन, डीएपी एवं एनपीके 15209 मीट्रिक टन, सिंगल सुपर फॉस्फेट 8701 मीट्रिक टन, एमओपी 2773 मीट्रिक टन उर्वरक वितरण किया जा चुका है। यूरिया 8027 मीट्रिक टन, डीएपी एवं एनपीके 6847 मीट्रिक टन, सिंगल सुपर फॉस्फेट 13111 मीट्रिक टन, एमओपी 3535 मीट्रिक टन उर्वरक वर्तमान में शेष है। गत वर्ष नवंबर 2023 की तुलना में इस वर्ष सभी उर्वरक अधिक हैं तथा जिले में सभी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है।