छिंदवाड़ा

दर्दनाक सड़क हादसे में पिता – पुत्र की मौत, बाइक को रौंदते हुए गुजर गई तेज रफ्तार बस

तेज रफ्तार बस ने बाइक पर जा रहे पिता – पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है।

छिंदवाड़ाDec 27, 2022 / 02:27 pm

Faiz

दर्दनाक सड़क हादसे में पिता – पुत्र की मौत, बाइक को रौंदते हुए गुजर गई तेज रफ्तार बस

मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन भीषण सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ताजा मामला सूबे के छिंदवाड़ा जिले का है। यहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक पर जा रहे पिता – पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में पिता की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी तो वहीं पुत्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अस्पताल में पुत्र ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की मौत, दो घंटे की मशक्कत के बाद बॉडी काटकर निकाले गए शव


पिता की घटना स्थल पर मौत, पुत्र ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

आपको बता दें कि, ये दर्दनाक हादसा तामिया के दोरियाखेड़ा के पास मुंगेरिया तिराहे पर हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता – पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे फांसी ढाना ग्राम निवासी 48 वर्षीय शनिलाल भारती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 12 वर्षीय बेटे मेहरबान सिंग भारती को गंभीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से तामिया अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें- बिस्तर पर सोने की ये कैसी नाराजगी ? पत्थर से सिर कुचलकर कर दी हत्या, ऐसे धराया कातिल

 

बेजुबान से प्यार की मिसाल : डॉग की मौत पर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

Hindi News / Chhindwara / दर्दनाक सड़क हादसे में पिता – पुत्र की मौत, बाइक को रौंदते हुए गुजर गई तेज रफ्तार बस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.