बीते कुछ दशकों में छिंदवाड़ा वृत्त का दायरा काफी बढ़ चुका है, एक दशक में ही करीब 30 फीसद से अधिक उपभोक्ता बढ़ चुके हैं। अकेले छिंदवाड़ा शहर संभाग में ही 3-4 साल में 66 हजार से बढकऱ लगभग 72 हजार उपभोक्ता हो चुके हैं, बिजली कंपनी के आकड़ों की माने तो जिले में 8 डिवीजन हैं, जिनमें छिंदवाड़ा वृत्त कार्यालय के अंतर्गत शहर संभाग छिंदवाड़ा, पूर्व संभाग छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, पांढुर्णा, जुन्नारदेव व परासिया डिवीजन शामिल हैं। इनके अंतर्गत आने वाले सभी 64 वितरण केंद्रों के दायरे में 5 लाख 78 हजार 816 उपभोक्ता हैं। इनमें घरेलू 4 लाख 15 हजार 744, गैर घरेलू 43 हजार 401, जल प्रदाय 2143, सडक बत्ती 1301, औद्योगिक 4439, अन्य 178 और 1 लाख 20 हजार 610 कृषि पंप वाले उपभोक्ता शामिल हैं।
कंपनी के 8 संभाग अंतर्गत 64 वितरण केंद्र विभक्त हैं, इनमें मुख्यालय वार 270 लाइनमैन पदस्थ हैं, जो कि साल 1996 के पूर्व नियुक्त हैं। सभी वितरण केंद्रों में करीब पौने 6 लाख उपभोक्ता के अनुसार 2170 उपभोक्ता पर एक विद्युत कंपनी का नियमित लाइनमैन है। हालांकि बिजली कंपनी आउटसोर्स एवं संविदा से भी बिजली कर्मियों की सेवा ले रही है। सभी वितरण केंद्रों में 373 संविदा लाइन स्टाफ एवं आउट सोर्स के 1229 कर्मचारी शामिल हैं।
कंपनी के 8 संभाग अंतर्गत 64 वितरण केंद्र विभक्त हैं, इनमें मुख्यालय वार 270 लाइनमैन पदस्थ हैं, जो कि साल 1996 के पूर्व नियुक्त हैं। सभी वितरण केंद्रों में करीब पौने 6 लाख उपभोक्ता के अनुसार 2170 उपभोक्ता पर एक विद्युत कंपनी का नियमित लाइनमैन है। हालांकि बिजली कंपनी आउटसोर्स एवं संविदा से भी बिजली कर्मियों की सेवा ले रही है। सभी वितरण केंद्रों में 373 संविदा लाइन स्टाफ एवं आउट सोर्स के 1229 कर्मचारी शामिल हैं।
यह भी खास
संभाग 08वितरण केंद्र 64
स्टोर 01
एमटी संभाग 01
एसटीसी-एसटीएम 01
सब स्टेशन 118
ट्रांसफार्मर 24882
विद्युतीकृत ग्राम 1930
उच्चदाब विद्युत उपभोक्ता 191
एलटी लाइन 24057 किमी
11 केवी लाइन 12501 किमी
33 केवी लाइन 1961 किमी इनका कहना है
कुशल श्रेणी में आईटीआई प्रशिक्षित लाइनमैन की कलेक्टर गाइडलाइन मानदेय के अनुसार नियुक्त किए जाते हैं। बिजली से जुड़े काम देने के पूर्व आउटसोर्स लाइन मैन के दस्तावेजों की पुष्टि भी की जाती है। कंपनी भी हाल ही में जेई, बिजली कर्मी, लाइनमैन सहित डेढ़ हजार से अधिक पदों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है।
खुशियाल शिववंशी, अधीक्षण अभियंता