छिंदवाड़ा

बागेश्वर धाम सरकार को मिला एक करोड़ रुपए का चैलेंज, पढ़ें पूरी खबर

आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर ने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर चैलेंज पूरा नहीं कर पाए तो मुझे 11 लाख देने होंगे…

छिंदवाड़ाMar 10, 2023 / 06:22 pm

Shailendra Sharma

,,

छिंदवाड़ा. दूसरों की मन की बात पर्चे पर लिखकर दिखाने वाले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को एक करोड़ रुपए का खुल्ला चैलेंज दिया गया है। चैलेंज देने वाला का कहना है कि अगर उनके द्वारा लिखी गई पर्ची में क्या लिखा है ये बात पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सच सच बता देते हैं तो वो उन्हें 1 करोड़ रुपए इनाम में देगा और अगर पंडिति धीरेन्द्र शास्त्री ऐसा नहीं कर पाते हैं तो वो उसे 11 लाख रुपए देंगे।

 

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को 1 करोड़ का चैलेंज
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को खुल्ला चैलेंज देने वाले शख्स का नाम डॉ. प्रकाश टाटा है। डॉ. प्रकाश टाटा आयुर्वेदाचार्य हैं जिन्होंने छिंदवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को एक करोड़ रुपए का खुल्ला चैलेंज दिया। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा जो पर्ची में मन की बात लिखने का दावा किया जा रहा है, वह सब आडंबर है। अगर उन्हें सिद्धि प्राप्त है, तो वह मेरे द्वारा लिखी पर्ची में बताएं कि उसमें क्या लिखा है? अगर वह सच हुआ, तो मैं उन्हें 1 करोड़ रुपए इनाम दूंगा। हां, अगर वह नहीं बता पाए, तो उन्हें मुझे 11 लाख रुपए देना पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें

जामसांवली मंदिर में आरती के समय पहुंचा नाग, आरती के बाद चला गया वापस, देखें वीडियो

सभी पर्ची लिखने वाले बाबाओं को दिया चैलेंज

आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश टाटा ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ ही देशभर के उन सभी बाबाओं को ये चैलेंज दिया है जो पर्ची में दूसरों के मन की बात लिखकर बताने का दावा करते हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में किसी भी धर्म के कोई भी पर्ची बाबा इस चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान डॉक्टर प्रकाश टाटा ने ये भी कहा कि ऐसी कोई सिद्धि नहीं होती है। दुनिया में कोई भी भगवान नहीं है ।
देखें वीडियो- मंदिर में आरती खत्म होते ही चुपचाप वापस चला गया नाग

Hindi News / Chhindwara / बागेश्वर धाम सरकार को मिला एक करोड़ रुपए का चैलेंज, पढ़ें पूरी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.