छिंदवाड़ा

प्लास्टिक बोतलों को फेंके नहीं, सफाई वाहन में डालें

नगर पालिका के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग ने बोतल संग्रहण यात्रा निकालकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। नगर पालिका ने नागरिकों से कहा है कि प्लास्टिक बोतलों को फेंकने की बजाय नगरपालिका के निर्धारित स्थानों पर लगाए नीले डस्टबिन या स्वच्छता वाहन के नीले कंपार्टमेंट में डालकर सहयोग करें।

छिंदवाड़ाJun 15, 2023 / 07:25 pm

Rahul sharma

Do not throw plastic bottles, put them in the cleaning vehicle

छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना. नगर पालिका के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग ने बोतल संग्रहण यात्रा निकालकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। गर्मियों में बोतल बंद पानी का अधिक उपयोग किया जाता है। उपयोग के बाद इन्हें जहां-तहां फेंक दिया जाता है। बारिश के दौरान इनकी वजह से नालियां जाम हो जाती है। नगर पालिका ने नागरिकों से कहा है कि प्लास्टिक बोतलों को फेंकने की बजाय नगरपालिका के निर्धारित स्थानों पर लगाए नीले डस्टबिन या स्वच्छता वाहन के नीले कंपार्टमेंट में डालकर सहयोग करें। यात्रा विवेकानंद चौक से बस स्टैण्ड होते हुए नगर पालिका कार्यालय में पहुंची। यात्रा में पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोड़े, उपाध्यक्ष ताहिर पटेल, नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र घोड़े , पार्षद सीएमओ आर के इवनाती सहित स्वच्छता विभाग के उपनिरीक्षक संजय कवडे ,सहायक उपनिरीक्षक रवि चौधरी सहित स्टॉफ शामिल था। कवडे ने बताया कि बोतलों का उपयोग शहर के पार्कों में नवाचार के लिए किया जाएगा। नागरिकों ने पालिका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वे अब बोतलों को कचरावाहन में ही डालेंगे।

Hindi News / Chhindwara / प्लास्टिक बोतलों को फेंके नहीं, सफाई वाहन में डालें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.