छिंदवाड़ा

अनजान कॉल व लिंक पर ना करें क्लिक, मदद के लिए तत्काल करें पुलिस को फोन

पत्रिका रक्षा कवच अभियान : सनरेज पब्लिक स्कूल में साइबर सुरक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन, देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया ठगी से बचने के तरीके

छिंदवाड़ाDec 07, 2024 / 04:36 pm

Jitendra Singh Rajput

dehat thana

छिंदवाड़ा. साइबर ठगी से सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है कि फ्री के लालच में ना आए, ये ठग फ्री का जाल फेंकते हैं। अगर कोई फ्री का लालच दिया जा रहा है तो समझ जाइए कि आपके साथ ठगी हो रही है। मोबाइल पर कई लिंक व मैसेज आते है कि कुछ न कुछ मुफ्त में मिलेगा तथा लॉटरी लगने जैसे मैसेज दिए जाते हैं और उसे क्लिक करते ही आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। फोन, वीडियो कॉल के जरिए भी कई ठगी की जा रही है, डिजीटल अरेस्ट जैसे मामले भी सामने आ रहे है।

पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित सनरेज पब्लिक स्कूल में साइबर ठगी पर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बच्चों के सामने साइबर ठगी को लेकर जागरूकता की बातें रखी। उन्होंने बताया कि देश व राज्य के साथ ही छिंदवाड़ा में ही साइबर ठगी के ऐसे मामले सामने आए है, रिटायर डीएसपी के साथ ऐसी ही साइबर ठगी की गई जिसके कारण उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया गया। देहात टीआई ने बताया कि अमरवाड़ा में भी शिक्षक के साथ भी ऐसा मामला सामने आ चुका है। ऐसे में जागरूक रहने व आसपास के लोगों को साइबर ठगी को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है। बच्चों को बताया कि ऐसा कोई मामला अगर सामने आता है तो तत्काल पुलिस की मदद लेनी चाहिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / अनजान कॉल व लिंक पर ना करें क्लिक, मदद के लिए तत्काल करें पुलिस को फोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.