कपिल बने जैन माइनारिटी के जिला प्रभारी
छिंदवाड़ा. ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी की सहमति से एवं राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभ भंडारी की अनुशंसा पर शहर के कपिल जैन को फेडरेशन की छिंदवाड़ा जिला इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मप्र के अध्यक्ष उमेश जैन ने की है। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, प्रभु नारायण नेमा, विवेक बंटी साहू, दिलीप भाई शाह, दीपकराज जैन, पंकज पाटनी, मीनू सिंघई, सुदीप जैन आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।