scriptकुरीतियों के खिलाफ खड़ा हुआ यह समाज | District level meeting of the Kirar Mahasabha | Patrika News
छिंदवाड़ा

कुरीतियों के खिलाफ खड़ा हुआ यह समाज

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बनाई रूपरेखा

छिंदवाड़ाNov 27, 2017 / 05:33 pm

Rajendra Sharma

District level meeting of the Kirar Mahasabha

District level meeting of the Kirar Mahasabha

छिंदवाड़ा. अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की जिलास्तरीय बैठक रविवार को कपुर्दा में आयोजित की गई। समाज में व्याप्त मृत्यु भोज एवं चीकट प्रथा जैसी कुरीतियों के उन्मूलन के लिए ग्रामीण स्तरपर जोर देने की बात कही गई।
समाज के जिला अध्यक्ष रघुवीर मोहने एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि चौरई किरार समाज के अध्यक्ष असाडू लाल पटेल के निवास स्थान पर बैठक हुई, जिसमें किरार समाज द्वारा आयोजित द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान समाज में व्याप्त मृत्यु भोज एवं चीकट प्रथा जैसी कुरीतियों के उन्मूलन के लिए ग्रामीण स्तरपर जोर देने की बात कही गई।
जिला अध्यक्ष रघुवीर मोहने ने सभी जिला पदाधिकारी एवं ग्रामीण अध्यक्षों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने एवं कुरीतियों को सीमित करने के लिए समाज में जागृति लाने के निर्देश दिए। बताया गया कि 10 दिसम्बर को ग्राम उमरहर में जिलास्तरीय बैठक होगी। बैठक में प्रमुख रूप से महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवकुमार चौरिया, प्रदेश संयुक्त सचिव सुखपाल पटेल, कोषाध्यक्ष लेखराम पटेल, युवा संगठन मंत्री चिंटू चौरे, नगर अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौरिया, सहसचिव बालस्वरूप चौरे, महामंत्री रघुवीर पटेल, जिला उपाध्यक्ष खेमकरण पटेल, ब्लॉक युवा अध्यक्ष बंटू पटेल, रामभरोस पटेल, शिवराम वर्मा, मिटठन पटेल, रामभगत चौरे, रविशंकर चौरे, रामजी किरार, दयाराम चौरिया पटवारी आदि उपस्थित थे संचालन जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर चौहान ने किया। अभार युवा जिलाध्यक्ष भीमसिंह चौरे ने माना।

कपिल बने जैन माइनारिटी के जिला प्रभारी


छिंदवाड़ा. ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी की सहमति से एवं राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभ भंडारी की अनुशंसा पर शहर के कपिल जैन को फेडरेशन की छिंदवाड़ा जिला इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मप्र के अध्यक्ष उमेश जैन ने की है। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, प्रभु नारायण नेमा, विवेक बंटी साहू, दिलीप भाई शाह, दीपकराज जैन, पंकज पाटनी, मीनू सिंघई, सुदीप जैन आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Hindi News / Chhindwara / कुरीतियों के खिलाफ खड़ा हुआ यह समाज

ट्रेंडिंग वीडियो