छिंदवाड़ा

मौसम में परिवर्तन के साथ बढ़े डायरिया व सर्दी जुकाम के मरीज

प्राइवेट के साथ ही शासकीय अस्पतालों में भीड़, शाम के बाद बढ़ रही है ठंड

छिंदवाड़ाOct 22, 2024 / 05:32 pm

Jitendra Singh Rajput

jila asptaal

छिंदवाड़ा. मौसम में ठंडक व अचानक ठंड बढऩे के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर वितरीत प्रभाव पड़ रहा है। मौसम में उतार चढ़ाव के कारण वर्तमान में डायरिया के साथ ही सर्दी जुकाम के मरीज बढ़े है, जिला अस्पताल तथा प्राइवेट अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है। मौसम का असर बच्चों के साथ बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। सर्दी, जुकाम, बदन दर्द के साथ ही बुखार की समस्या मरीजों में देखने को मिल रही है। अक्टूबर का आधा महीना बीत चुका है ऐसे में अभी भी बारिश हो रही है जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है शाम के बाद लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है जो आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तथा लगातार तापमान में गिरावट दर्ज होगी।

  • बच्चों में निमोनिया के लक्षण
  • मौसम में बदलाव के कारण बच्चों में ज्यादा दिनों तक सर्दी जुकाम रहने के कारण निमोनिया के लक्षण देखने को मिल रहे है। बुजुर्गों के साथ ही बच्चों पर विशेष घ्यान देने की आवश्यकता है, शाम के बाद बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए तथा सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर की सलाह जरुर ले। ठंड बढऩे से बच्चों को मौसम के अनुकूल होने में थोड़ा समय लगता है। सर्दी जुकाम के साथ ही वायरल बुखार भी बच्चों को हो रहा है।

  • पंजीयन ओपीडी आईपीडी
  • 21 अक्टूबर 1125 175
    20 अक्टूबर 274 144
  • 19 अक्टूबर 301 102
    18 अक्टूबर 856 124
  • 17 अक्टूबर 942 131
    16 अक्टूबर 898 175
  • 15 अक्टूबर 991 172
  • इनका कहना है।
  • मौसम में उतार चढ़ाव के कारण सर्दी जुकाम के साथ ही बुखार के लक्षण देखने को मिल रहे है। बच्चों के साथ ही बजुर्गों में भी सर्दी जुकाम वर्तमान में देखा जा रहा है। डॉक्टर की सलाह के बाद मरीज जल्दी ठीक हो रहे है। वर्तमान में शाम के बाद अचानक ठंड बढ़ गई है जो लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रही है।

  • डॉ पवन नंदुलकर, चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज, छिंदवाड़ा।

Hindi News / Chhindwara / मौसम में परिवर्तन के साथ बढ़े डायरिया व सर्दी जुकाम के मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.