नए साल के पहले दिन दादाजी का पुण्य स्मरण समारोह मनाने के लिए दादाजी भक्त खंडवा के लिए रवाना होने लगे हैं। छिंदवाड़ा जिले में दादाजी धुनीवाले के भक्त ब
छिंदवाड़ा•Dec 30, 2017 / 06:06 pm•
mantosh singh
Devotees of the devotees leave for Dadaji Dham
छिंदवाड़ा. नए साल के पहले दिन दादाजी का पुण्य स्मरण समारोह मनाने के लिए दादाजी भक्त खंडवा के लिए रवाना होने लगे हैं। छिंदवाड़ा जिले में दादाजी धुनीवाले के भक्त बड़ी संख्या में हैं। यूं तो वे वर्ष में कई बार खंडवा उनकी समाधि पर माथा टेकने जाते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में उनके भक्त एेसे हैं जो साल की शुरुआत उनके आशीर्वाद से करते हैं। इसके लिए भक्त लोग अपने साथियों या फिर अपने परिवार के साथ खंडवा के लिए रवाना हो रहे हैं। एक तारीख को ही उनका पुण्यस्मरण समारोह भी मनाया जाएगा। एक जनवरी को आने वाले भक्तों को देखते हुए दादाधी धाम में व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है। जिले के कई लोग उनके दरबार में सेवा करने भी पहुंच रहे हैं।
इन मंदिरों में भी रहेगी धूम
जिले के खास मंदिरों में नए वर्ष की शुरुआत अपने इष्ट देव के दर्शन कर लोग मनाते हैं। छिंदवाड़ा और आसपास धार्मिक आस्था की जगहों पर इस बार भी एक तारीख को खूब चहल-पहल रहने की सम्भावना है। छिंदवाड़ा शहर के हनुमान , शिव मंदिरों में तो भक्त सुबह से ही दर्शन करने पहुंचते हैं, लेकिन नागपुर रोड पर सिमरिया स्थित मंदिर, कुलबहरा स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर, कोयलंाचल के हिंगलाज देवी मंदिर और कपुर्दा माता मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है। इन मंदिरों में दर्शनार्थियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। सौंसर के पास जामसांवली मेंें विश्राम की मुद्रा में विराजे हनुमानजी के दर्शन करने जिले के साथ समीपस्थ नागपुर से भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं।
छिंदवाड़ा दरबार में भी जुटेंगे संत
अनगढ़ हनुमान मंदिर स्थित दादा दरबार में भी एक तारीख को विशेष आयोजन होगा। आंचलकुंड के दादा दलेप शाह, मनेश महाराज, सोनपुर दरबार के सुनील बाबा और खंडवा वाले बाबा किशोर कृष्णानंद मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। पं नागेंद्र ब्रहमचारी के मार्गदर्शन में सुबह १० बजे से अभिषेक शुरू होगा। वहीं दोपहर दो बजे से कथा होगी। उसके बाद हवन और आरती का कार्यक्रम होगा। ३ बजे से भजनांजली और शाम छह बजे महाआरती के बाद भंडारा होगा।
ये भी पढ़े
नए भवन में कार्यालय पहुंचने का इंतजार
छिंदवाड़ा. परिवहन विभाग का कार्यालय बनकर तैयार हुए करीब दो साल होने को हैं। पिछले साल भवन की दीवारों में दरार आ चुकी थी, जिसके बाद मरम्मत भी कराई गई। खजरी रिंग रोड पर बनकर तैयार हुए परिवहन विभाग के नए भवन में कार्यालय के शिफ्ट होने से आम लोगों को भी कई फायदें होंगे। वाहन चालकों को लाइसेंस जारी करने में पारदर्शिता आएगी।
नए भवन में ड्राइविंग टेस्ट के लिए ग्राउंड भी बना हुआ है इसके अलावा वाहनों के फिटनेस के लिए भी अलग से जगह चिह्नित
की गई है। आधुनिक तरीके से वाहनों और चालकों का टेस्ट हो सकेगा, जिसका फायदा न केवल आम लोगों को बल्कि परिवहन विभाग को भी मिलेगा। हालांकि अभी भी यह तय नहीं हो पाया है कि नए भवन में कार्यालय कब तक शिफ्ट होगा।
Hindi News / Chhindwara / दादाजी धाम के लिए भक्तों की टोलियां रवाना