
शहर की सडक़ के उड़े धुर्रे, गड्ढों से चलना मुुश्किल
छिंदवाड़ा/ शहर की शिक्षक कॉलोनी, खजरी रोड, पीजी कॉलेज रोड में गहरे गड्ढे होने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं तो वहीं आम आदमी का चलना मुश्किल हो गया है। गुरैया रोड भी सीवर लाइन का सही रेस्टोरेशन न होने से भी उखड़ गई है। इन सडक़ों की जिम्मेदारी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की है, जहां के अधिकारी बजट नहीं होने का रोना रो रहे हैं।
शिक्षक कॉलोनी की अंदरूनी सडक़ पर रात के समय कोई व्यक्ति दोपहिया वाहन लेकर चले जाए तो सबसे पहले सीवरलाइन के चेम्बर के कटाव पर वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा। रेस्टोरेशन स्थल की सीमेंट उखड़ जाने से गहरा गड्ढा हो
गया है। यही नजारा खजरी रोड पर वन विभाग के ऑफिस के सामने बिखरी कॉन्क्रीट के रूप में देखा जा सकता है। सबसे खस्ता हालत गुरैया सब्जी मण्डी रोड की है। वहां भी सीवर लाइन रेस्टोरेशन के बाद भी लगातार सीमेंट उखड़ रही है। जबकि इस स्थल पर डामर का उपयोग होना चाहिए।
इन तीनों मामले में सीवर लाइन की निर्माण एजेंसी की लापरवाही दिख रही है। इस पर नए नगर निगम आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया गया है।
बैल बाजार से धरमटेकड़ी तक गड्ढे ही गड्ढे
बैल बाजार चौक से पीजी कॉलेज रोड में इस समय गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। इस सडक़ पर प्रतिदिन वाहन चालक फंस रहे हैं। इस मार्ग पर पीजी कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, महिला पॉलिटेक्निक समेत अन्य निजी विद्यालय भी हैं, जहां से सैकड़ों लोग गुजरते हैं। इस मार्ग की बदहाली पर कई बार नगर निगम और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है।
Published on:
24 Mar 2020 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
