बीयर पीने के बाद हुईं खून की उल्टियां
बताया गया है कि धनीराम उइके और प्रेमलाल ककोडिया नाम के दोनों आरक्षकों ने आठवीं बटालियन के क्वार्टर में बैठकर बीती रात बीयर पी थी। जिसके बाद दोनों को खून की उल्टियां होने लगीं और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात ही प्रधान आरक्षक धनीराम उइके की मौत हो गई और रविवार सुबह आरक्षक प्रेमलाल ककोडिया की भी मौत हो गई।
Indore Satta Bazar: फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार ने मचाई खलबली, रिजल्ट से पहले भाजपा की सीटों की भविष्यवाणी
बीयर की केन, ग्लास से आ रही सल्फास की बदबू
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरक्षकों ने जो बीयर पी थी उसकी केन और गिलास से सल्फास की बदबू आ रही है। जिससे मामला संदिग्ध बना हुआ है। क्या दोनों आरक्षकों ने बीयर में सल्फास मिलाकर पीकर आत्महत्या की है या फिर किसी ने बीयर में जहर मिलाया है दोनों ही एंगल से पुलिस जांच में जुट गई है।