छिंदवाड़ा

रेलवे स्टेशन में धूल खा रहे करोड़ों के सोलर पैनल

तीन साल पहले लगाए थे सोलर पैनल, अब तक नहीं शुरू हो पाई सुविधा

छिंदवाड़ाJun 15, 2021 / 08:15 am

Hitendra Sharma

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे स्टेशन, छिंदवाड़ा को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। बड़ी बात यह है कि स्टेशन में लगभग तीन साल पहले करोड़ों रुपए की लागत से सोलर पैनल लगाए गए थे, लेकिन अब तक इस सुविधा का लाभ रेलवे स्टेशन को नहीं मिला है। मॉडल रेलवे स्टेशन के मुख्य बिल्डिंग की छत एवं प्लेटफॉर्म नम्बर-1 पर हर तरफ सोलर पैनल ही दिखाई देते हैं।

रेलवे से जुड़े जिम्मेदारों का कहना है कि हमने प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की तरफ से ही देरी हो रही है। दूसरी तरफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए गैर-परम्परागत स्रोतों से ऊर्जा उपलब्ध कराने एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बेहतर योगदान के तहत सौर ऊर्जा को काफी महत्व दिए जाने का दावा किया जा रहा है। जबकि छिंदवाड़ा मॉडल रेलवे स्टेशन में तीन साल से धूल फांक रहे सोलर पैनल इसकी वास्तविकता की गवाही दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि एक समझौते के तहत यह सोलर पैनल निजी कम्पनी द्वारा लगाया गया है। इससे 100 किलोवाट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा। रेलवे जितना बिजली खर्च करेगी उतना पैसा देगी और शेष बिजली निजी कंपनी कही और खर्च करेगी जिसका पैसा वह वसूलेगी। बताया जाता है कि अगर सोलर सिस्टम काम करने लगा तो रेलवे को 50 से 60 प्रतिशत तक बचत तो होगी ही साथ ही सोलर ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा।

Must see: मध्य प्रदेश में कोरोना से राहत, यहां देखें ताजा आंकड़े

छिंदवाड़ा रेलवे एसएसई राजेश कोष्ठा ने बताया कि हमारी तरफ से प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। विद्युत कम्पनी को मीटर लगाना है। वहीं से प्रक्रिया रुकी पड़ी हुई है। वही पूर्व क्षेत्र विद्युत कम्पनी, कार्यपालन अभियंता योगेश उडके ने बताया कि कनेक्शन एवं मीटर लगाया जाना है। बारिश की वजह सेकाम रुक गया था। जल्द ही कार्य पूरा कराया जाएगा।

Hindi News / Chhindwara / रेलवे स्टेशन में धूल खा रहे करोड़ों के सोलर पैनल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.