scriptसुन माता अंजना… गीत को लेकर सिंगर शहनाज अख्तर को कोर्ट का नोटिस, जानें पूरा मामला | Court notice to Singer Shahnaz Akhtar | Patrika News
छिंदवाड़ा

सुन माता अंजना… गीत को लेकर सिंगर शहनाज अख्तर को कोर्ट का नोटिस, जानें पूरा मामला

गीतमें शहनाज अख्तर ने न केवल अपनी आवाज दी बल्कि खुद वीडियो में नजर आ रही हैं

छिंदवाड़ाOct 01, 2017 / 06:29 pm

Rajendra Sharma

Court notice to Singer Shahnaz Akhtar

Court notice to Singer Shahnaz Akhtar

छिंदवाड़ा/नागपुर.मप्र के अलावा महाराष्ट्र में प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर शहनाज अख्तर को कॉपीराइट उल्लंघन के एक मामले में जिला कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस मामले में उनके सहयोगी संगीतकार प्रतीक श्रीवास्तव को भी नोटिस जारी हुआ है।
नागपुर के गड्डीगोदाम निवासी संदीप करोसीया के मुताबिक दोनों कलाकारों के खिलाफ कोर्ट केस किया गया है। याचिकाकर्ता का दावा है कि उन्होंने वर्ष 2011 में ‘अंजनेय’ नामक भक्ति गीतों का एल्बम रिलीज किया था। जिसमें ‘सुन माता अंजना’ तेरा लल्ला अखाडे में दंड पेलता… नामक गीत भी शामिल था। याचिकाकर्ता के अनुसार अगस्त में उन्होंने यू-ट्यूब पर यही गीत देखा। जिसमें शहनाज अख्तर ने ना केवल अपनी आवाज दी, बल्कि खुद वीडियो में नजर आ रही हैं। इस का संगीतकार प्रतीक श्रीवास्वतव को बताया गया है। ऐसे में संदीप करोसिया ने याचिका दायर की। कोर्ट ने शहनाज अख्तर और उनके सहयोगी को इस गीत के इस्तेमाल से प्रतिबंधित किया है।
विवादों से नाता


बता दें कि शहनाज अख्तर मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पास स्थित बरघाट की निवासी हैं। बताया जाता है कि शहनाज महज 10 साल की उम्र से भजन गा रही हैं। 2005 में उनका पहला एलबम रिलीज हुआ, अब तक वे एक सैकड़ा से ज्यादा एलबम रिलीज कर चुकी हैं।
मुस्लिम होकर माता के भजन गाने की वजह से शहनाज शुरुआत से ही सुर्खियों में रहीं। उन्हें समाज और परिवार वालों ने ऐसा करने से रोका, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने दिल की सुनी। 2005-2008 तक उन्होंने कई भजन गाकर मंदिरों और पंडालों में अपनी खास जगह बनाई। फिर 2009 में ब्वॉयफ्रेंड के मर्डर केस में उन्हें जेल हुई।
दरअसल, वर्ष सिवनी पुलिस को 2009 में 19 साल युवक का शव जिले के कुरई गांव के पास मिला था। शव की शिनाख्त अजहर खान के रूप में हुई थीं। छानबीन के बाद पता चला कि यह शहनाज का ब्वॉयफे्रंड था। इसके बाद पुलिस ने शहनाज अख्तर, उनके पति एजाज और मामले से जुड़े अन्य लोग इनामुल हक, प्रशांत सोनी, मोहित यादव को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके अलावा वे कई बार स्टेज पर प्रस्तुति के दौरान कमेंट करने को लेकर विवादों में रहीं हैं।

Hindi News / Chhindwara / सुन माता अंजना… गीत को लेकर सिंगर शहनाज अख्तर को कोर्ट का नोटिस, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो