छिंदवाड़ा

बिछुआ बीईओ पर भ्रष्टाचार अधिनियम का मामला दर्ज

छात्रावास के अधीक्षकों से मांगा था कमीशन

छिंदवाड़ाDec 11, 2024 / 05:30 pm

mantosh singh

छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ बीईओ रजनी अगामे के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। शिकायत के बाद रिकॉर्डिंग के आधार जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार बिछुआ विकासखंड के तहत आने वाले 12 छात्रावास अधीक्षकों से कमीशन की मांग की गई थी। 50 सीटर कमीशन राशि तीन हजार प्रति माह एवं 100 सीटर के छात्रावास की कमीशन की राशि 6000 रुपए प्रति माह तय थी। सितम्बर एवं अक्टूबर माह की कमीशन की कुल राशि 96 हजार बतौर रिश्वत मांगने की शिकायत धनेगांव छात्रावास के अधीक्षक रमेश पराडकऱ ने लोकायुक्त से की थी।
शिकायत लोकायुक्त के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बातचीत की रिकॉर्डिंग करवाई। बिछुआ की विकासखंड शिक्षा अधिकारी रजनी अगामे ने प्रथम किस्त के रूप में 31000 रुपए लिए जाने की बातचीत रिकॉर्ड की गई। 10 दिसंबर को पीडि़त रमेश पराडकऱ की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम बिछुआ पहुंची, लेकिन आरोपी को टै्रप न कर सकी। इस स्थिति में रिकॉर्डिंग के आधार पर बिछुआ बीईओ रजनी अगामे के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। लोकायुक्त टीम में इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, मंजू किरण तिर्की, कमल सिंह उईके एवं अन्य शामिल थे।

Hindi News / Chhindwara / बिछुआ बीईओ पर भ्रष्टाचार अधिनियम का मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.