सर्रा में जल्द मिलेगी पानी टंकी की जमीन
प्रोजेक्ट में ग्राम सर्रा में जमीन का विवाद उलझने से टंकी का निर्माण अटका हुआ था। बताया जाता है कि प्रशासन स्कूल के समीप वाली जगह देने को तैयार हो गया है। जल्द ही इस स्थल पर भी पानी टंकी का निर्माण शुरू हो सकेगा। इंजीनियर विवेक चौहान ने बताया कि यह जमीन जल्द ही कलेक्टर की ओर से मिल जाएगी।
योजना में अब तक ये काम पूरे
प्रोजेक्ट में 25 किमी तक माचागोरा से धरमटेकड़ी फिल्टर प्लांट तक मेन पाइप लाइन, अजनिया में सम्पवेल तथा फिल्टर प्लांट, गांवों में 65 किमी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन और 18 में से 17 पानी टंकियों में से ज्यादातर काम पूरा कर लिया गया है। पाइप लाइन और फिल्टर प्लांट तथा डिस्ट्रीब्यूशन लाइन को जोडऩे के लिए वाल्व, फलोमीटर, लाइटिंग, पंप, मशीन समेत इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सामान, क्लोटीन, एलम और ब्लीचिंग आदि सामान मुम्बई से पहुंचने लगे हैं। जम्होड़ी पंडा के समीप माचागोरा बांध में इंटकवेल का निर्माण भी पूरा होने के करीब है।
इनका कहना है
अमृत प्रोजेक्ट में मुम्बई से तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक सामान की आपूर्ति शुरू हो गई है। फिर भी पेयजल टंकी समेत अन्य निर्माण को देखते हुए यह बारिश के बाद ही प्रोजेक्ट बारिश के बाद ही पूरा हो सकेगा।
-ईश्वर सिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री नगर निगम