कांग्रेस ने जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील मुख्यालयों के घर-घर पहुंचकर रविवार को पर्चे बांटे। आम जनता को बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले को मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, एग्रीकल्चर कॉलेज जैसी अन्य सौगातें दी। जिले को केवल कॉलेज नहीं मिले इनसे एक नई पहचान और युवाओं को स्थानीय स्तर पर अच्छी शिक्षा भी मिल रही है। नेताद्वय के द्वारा लगातार निशुल्क शिक्षा भी दिलाई जा रही, लेकिन इस सब के बीच भाजपा ने अभी तक जिले को क्या दिया है स्वीकृत कार्यों का बजट रोक दिया या फिर स्वीकृति निरस्त कर दी। इससे जिले का बड़ा नुकसान हुआ है कई युवा रोजगार से वंचित हो गए। जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों और सौंसर में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे विधायक विजय चौरे सहित अन्य पदाधिकारियों ने घर-घर दस्तक दी।
कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी का जल्द होगा पुर्नगठन
छिंदवाड़ा. जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकोष्ठों को अध्यक्ष सहित भंग कर दिया गया है। नवीन कार्यकारिणी का पुर्नगठन आगामी समय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने बताया कि जे.पी धनोपिया प्रदेश महामंत्री मप्र कांग्रेस कमेटी एवं प्रकोष्ठ प्रभारी के द्वारा छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकोष्ठ अध्यक्ष सहित भंग कर दिए गए हैं। जिन प्रकोष्ठों को भंग किया गया है, उनमें सदभावना प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, विचार विभाग प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ एवं संस्कृति प्रकोष्ठ शामिल है। कांग्रेस के इन प्रकोष्ठों में अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। नवीन कार्यकारिणी का पुर्नगठन जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर किया जाएगा।