25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खजरी मार्ग पर मुख्य सडक़ किनारे पक्का अतिक्रमण, सरकारी आवास से बिजली आपूर्ति

खजरी मार्ग पर मची है अतिक्रमण की लूट, बांस व रस्सी से बुक हो रही जगह

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6192835846168754608_y.jpg

encroachment Khajri Marg


छिंदवाड़ा। शहर में वर्तमान में अतिक्रमण को लेकर होड़ मची हुई है, नई सडक़ बनने के साथ ही सबसे पहला काम जो होता है वह सडक़ किनारे अतिक्रमण करना होता है। ऐसा ही मंजर वर्तमान में खजरी मार्ग पर नजर आ रहा है। खजरी चौक से लेकर बोदरी नाले के बीच तकरीबन आधा किमी की दूरी में अतिक्रमण की बाढ़ सडक़ के दोनों ओर आ गई है। कहीं पर बांस व रस्सी से जगह बुक कर दी गई तो कई स्थानों पर छोटी-छोटी गुमटियां रख दी गई है, जिससे से कुछ किराए पर संचालित होने लगी है। एक स्थान पर तो छोटी सी गुमटी रखी गई फिर बाजू की जगह पर गुमटी रख उसके पीछे की जगह को टीन लगाकर कब्जा कर लिया गया। कुछ गुमटियों में तो पीछे के शासकीय आवास से बिजली आपूर्ति की जा रही है, इसके साथ ही चोरी छिपे किराया भी वसूला जा रहा है।
- पिछले छह माह से हो रहा अतिक्रमण
अतिक्रमण का यह खेल पिछले छह माह से चल रहा है सडक़ चौड़ी होने के साथ ही बाजू में नालियों का निर्माण पूर्ण होते ही सबसे पहला कार्य अतिक्रमण करने का हुआ है। कुछ अतिक्रमण की आड़ में अवैध गतिविधियां खुलेआम संचालित हो रही है जिस पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।
- पक्का अतिक्रमण होने का इंतजार
शासकीय आवासों व कार्यालयों के आसपास अतिक्रमण तो किया गया लेकिन कुछ स्थानों पर अतिक्रमण पक्का करने तैयारी चल रही है। लेकिन ननि के अतिक्रमण दल को इस बात की भनक भी नहीं लग पाई है, टीम पक्का अतिक्रमण होने का इंतजार कर रही है।

- इनका कहना है।

खजरी मार्ग पर दोनों तरफ अतिक्रमण होने की जानकारी मिल रही है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण दल मौके पर पहुंचकर जांच कर वैधानिक कार्रवाई करेगा।
नीरज तांबे, प्रभारी, अतिक्रमण दल