scriptभागवत कथा का समापन | Completion of Bhagwat Katha | Patrika News
छिंदवाड़ा

भागवत कथा का समापन

गोपाल काला कीर्तन के बाद महाप्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

छिंदवाड़ाFeb 13, 2019 / 12:07 am

arun garhewal

shrimad bhagwat katha

shrimad bhagwat katha

पांढुर्ना. राधाकृष्ण वार्ड के शिवमंदिर परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोज संगीतमय श्रीमद भागवत कथा व हरिनाम संकीर्तन सप्ताह का भक्तिभाव के साथ समापन हुआ। इस मौके पर हभप भीमराव महाराजा कोठे ने गोपाल काला कीर्तन पर प्रवचन दिया। जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक निलेश उइके, प्रमोद भांगे अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इससे पूर्व सप्ताह भर वंदावन के हभप गणेशानंद महाराज के संगीतमय भागवत कथा का वाचन कर रसपान कराया। गोपाल काला कीर्तन के बाद महाप्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
विधायक ने बांटा महाप्रसाद: क्षेत्रीय विधायक निलेश उईके ने भागवत कथा के समापन के बाद उपस्थित श्रद्वालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर वार्डवासियों ने विधायक को नदी किनारे जमने वाली गंदगी के बारे में बताया जिसे हर हाल में खत्म करने का आश्वासन दिया । गोपाल काला कीर्तन के बाद महाप्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

Hindi News / Chhindwara / भागवत कथा का समापन

ट्रेंडिंग वीडियो