छिंदवाड़ा

कलेक्टर ने देखी प्रभावित फसल

उमरेठ तहसील के प्रभावित क्षेत्र में गए कलेक्टर

छिंदवाड़ाFeb 18, 2018 / 12:48 am

Rajendra Sharma

Collector noticed affected crop

छिंदवाड़ा. कलेक्टर जेके जैन शनिवार को उमरेठ क्षेत्र में बे-मौसम वर्षा और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों को देखने के लिए पहुंचे। राजस्व व कृषि विभाग और संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के साथ उन्होंने यहां तीन गांवों में ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसलों को देखा।
उन्होंने भूली, खजरीअंतु और इटावा जाकर प्रभावित फसलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फसल नुकसान के प्रकरण सावधानी व तत्परता से तैयार कराएं। प्रभावित फसल का फोटो भी लें ताकि नुकसान का सत्यापन किया जा सके। उन्होंने राजस्व व कृषि अधिकारी और सचिव ग्राम पंचायत को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप से प्रभावित फसल का सर्वे करें। किसान किसी भी स्थिति में परेशान न हो। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया है वे बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर 18001030061 पर कॉल कर कंपनी वालों को बुलाएं और बीमा प्रकरण तैयार कराएं। कलेक्टर ने फसल नुकसान का सर्वे तत्परता से कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान एसडीएम परासिया डीएन सिंह, उपसंचालक कृषि व उद्यानिकी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
अमरवाड़ा में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रकोष्ठ का गठन

छिंदवाड़ा. जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने अमरवाड़ा में भी प्रकोष्ठ का गठन किया है। जिला अध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि गत दिवस अमरवाड़ा में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई। इसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल पटेल, पर्यवेक्षक इंद्र पटेल और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर यासीन मंसूरी लखनवाड़ा को नियुक्त किया गया। समन्वयक मंसूर पटेल चारगांव, कार्यवाहक अध्यक्ष शहंशाह शाह चारना, कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक जैन खामी, कार्यवाहक अध्यक्ष कल्लू बाबा सोनपुर, शहर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर मकसूूद खान, समन्वयक जहीर भाई, कार्यवाहक अध्यक्ष जीशान मंसूरी को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला कार्यकारिणी में सहसचिव के पद पर सारिक मंसूरी हिर्री तथा उपाध्यक्ष साकिर मंसूरी पौनार की नियुक्ति की गई है।

Hindi News / Chhindwara / कलेक्टर ने देखी प्रभावित फसल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.