अमरवाड़ा में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रकोष्ठ का गठन छिंदवाड़ा. जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने अमरवाड़ा में भी प्रकोष्ठ का गठन किया है। जिला अध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि गत दिवस अमरवाड़ा में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई। इसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल पटेल, पर्यवेक्षक इंद्र पटेल और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर यासीन मंसूरी लखनवाड़ा को नियुक्त किया गया। समन्वयक मंसूर पटेल चारगांव, कार्यवाहक अध्यक्ष शहंशाह शाह चारना, कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक जैन खामी, कार्यवाहक अध्यक्ष कल्लू बाबा सोनपुर, शहर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर मकसूूद खान, समन्वयक जहीर भाई, कार्यवाहक अध्यक्ष जीशान मंसूरी को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला कार्यकारिणी में सहसचिव के पद पर सारिक मंसूरी हिर्री तथा उपाध्यक्ष साकिर मंसूरी पौनार की नियुक्ति की गई है।
प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर यासीन मंसूरी लखनवाड़ा को नियुक्त किया गया। समन्वयक मंसूर पटेल चारगांव, कार्यवाहक अध्यक्ष शहंशाह शाह चारना, कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक जैन खामी, कार्यवाहक अध्यक्ष कल्लू बाबा सोनपुर, शहर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर मकसूूद खान, समन्वयक जहीर भाई, कार्यवाहक अध्यक्ष जीशान मंसूरी को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला कार्यकारिणी में सहसचिव के पद पर सारिक मंसूरी हिर्री तथा उपाध्यक्ष साकिर मंसूरी पौनार की नियुक्ति की गई है।