मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने यहां स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री के आने से पहले ही जिले के अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति थी। क्योंकि इससे पहले भी कई अफसरों को लगातार सस्पेंड किया जा रहा है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा के सीएमएचओ और बिछुआ सीएमओ को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने भरे मंच से कहा कि पिछले दिनों में आया था और मुझे शिकायत मिली थी, इसलिए मैं छिंदवाड़ा सीएमएचओ डा. जीसी चौरसिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर रहा हूं। बिछुआ के सीएमओ चंद्रकिशोर भवरे को भी मैं सस्पेंड करता हूं। इतना सुनते ही वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इधऱ, लोगों ने इस एक्शन पर लोगों ने तालियां बजाईं।
यह भी पढ़ेंः CM Suspend Officer: शिवराज सिंह ने मंच पर ही अधिकारी से कहा- जाओ आपको सस्पेंड करता हूं
सुबह-सुबह गुस्से में दिखे सीएम, बोले- बेईमानों को बर्खास्त करो, FIR करो
सीएम ने सुबह-सुबह एक और बड़े अधिकारी को सस्पेंड किया
सीएम बोले- घोषणा पूरी हुई
बिछुआ में अलग अंदाज में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भांजों अब मामा बोलेगा। उन्होंने कहा कि मैं छिंदवाड़ा आता हूं, तो लोगों को तकलीफ होती है। घोषणा वीर कहते हैं। अरे भाई वीर ही घोषणा करते हैं। मैने जो घोषणा की थी उसे पूरा भी किया है। आज जो लोकार्पण किए गए, वे घोषणा ही तो थीं, जो पूरी हुईं। मेरी सरकार भोपाल से नहीं गांव की चौपाल से चलेगी। जब लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की थी, गोद में खिलाया अब वे कॉलेज जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जगह-जगह ऐसे नाम जोड़े गए, जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था। एक नहीं 38 योजनाएं, 83 लाख लोगों के नाम जोड़े गए। अगर ये शिविर नहीं लगते तो इतनी आसानी से नाम नहीं जोड़े जा सकते थे।
छिंदवाड़ा के लिए एक हजार करोड़
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज छिंदवाड़ा जिले के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपए के शिलान्यास किए हैं। सड़कों, स्कूलों, छात्रावासों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए, विकास छिंदवाड़ा का भी हो।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीएम जनसेवा अभियान के अंतर्गत जो नाम जोड़े गए हैं अब उनको अगले माह से लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। अगर गरीब का राशन कोई खाएगा तो छोड़ूगा नहीं, अच्छा काम करने वालों का मैं स्वागत करता हूं। गड़बड़ कहीं पायी जाती है, तो उनको छोड़ेगे नहीं। सीएम जनसेवा अभियान से सभी लोगों को अगले माह से मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
दो अधिकारियों को ऐसे किया सस्पेंड
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले दिनों मैं आया था और मुझे शिकायत मिली थी, इसलिए मैं छिंदवाड़ा सीएमएचओ डा. जीसी चौरसिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर रहा हूं। गौरतलब है कि पिछली बार चौरसिया को पद से हटा दिया गया था, लेकिन वे कोर्ट से स्टे लेकर आ गए थे। इस बार मुख्यमंत्री ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिछुआ के सीएमओ को भी मैं सस्पेंड करता हूं। ऐसे लोग जो काम नहीं करेंगे उनको सरकारी सेवा में रहने का अधिकार नहीं।
तेंदूपत्ता के लिए बोली यह बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो ग्राम सभा तय करेगी हमारा तेंदूपत्ता हम तोड़ेंगे, वह 15 दिसम्बर तक प्रस्ताव पास कर दे। अब तुम्हारे गांव का तेंदूपत्ता भोपाल नहीं जाएगा, तुम्हारे पास ही रहेगा। अब तक 850 में से 33 ने हिम्म्त की है। गरीब का पत्ता गरीब तोड़े और उनका पैसा उन्हीं के पास रहने दो।
ग्राम सभा को सूचित करना होगा
चौहान ने कहा कि अब गांव का मजूदर अगर काम के लिए कहीं बाहर जाएगा, कोई भी एजेंसी ले जाएगी तो उसे गांव में ग्राम सभा को सूचित करना पड़ेगा, बिना ग्राम सभा को बताए अगर वह ले गया तो उसे जेल जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आओ सभी मिलकर सरकार चलाएं, ग्राम सभा को ये अधिकार होगा कि स्कूल में मास्टर आए कि नहीं आए, उन्हें शिक्षा अच्छी मिल रही है या नहीं, यह देखें। अपना गांव ठीक चले, यहां व्यवस्था ठीक चले।
ग्राम सभा अपनी एक शांति और विवाद निवारण समिति बनाएगी, ताकि छोटे—मोटे झगड़े निपटाए जा सकें। छिंदवाड़ा की नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं के लिए अभी मैं एक मुश्त सात करोड़ रुपए देने का फैसला कर रहा हूं। आगे हम और विकास के कार्य स्वीकृत करेंगे। अधिकारियों को भी मैं कहता हूं पूरे डेडिकेशन के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने में देर न करें।