मंगलवार को आएंगे चीफ इंजीनियर पीएम आवास योजना के कामों की प्रगति रिपोर्ट देखने भोपाल से चीफ इंजीनियर मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। अधिकारियों ने बताया कि चीफ इंजीनियर गुप्ता एक दिन के लिए छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। वे नगर निगम से जुड़े किसी भी
काम की रिपोर्ट मांग सकते हंै। हालांकि मुख्य रूप से वे पीएम आवास से जुड़े रिकॉर्ड तलब करेंगे। बता दें कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत एएचपी, एलआईजी सहित बीएलसी के काम शाामिल हैं। ११३१ ईडब्यूएस और ३०० बीएलसी आवास के काम लेकर निगम रिकॉर्ड दुरुस्त कर रहा है।
प्लाई के टुकड़ो को बनाया कैनवास चित्रकार धु्रव ने फर्नीचर बनाने से बचे टुकड़ों उपयोग इतने सुंदर ढंग से किया है। उन्होंने करीब दो सौ से अधिक चित्र तैयार किए हैं। ध्रुव ने बताया कि घर एवं दोस्तों के यहां बनने वाले फर्नीचर से बचे प्लाई के छोटे- छोटे टुकड़े उनके लिए कैनवास बन गए। उनके चित्रों के भाव वैसे ही उभर कर आए हैं जैसे एक सामान्य कैनवास में आते हैं। अपने चालीस से अधिक चित्रों को प्रदर्शनी में रखने के लिए उन्होंने खुद ही तीन दिनों में लकड़ी की बीट से छोटे छोटे स्टैंड तैयार किए। उन्होंने बताया कि सभी चित्र पिछले दो साल में बनाए हैं।