छिंदवाड़ा

120 किमी का फेर बचाएगी एमपी की यह रेललाइन, नए ट्रेक के लिए तेज हुई कवायद

Chhindwara Sagar rail line will save 120 km of detour मध्यप्रदेश में एक नए रेलवे ट्रेक के लिए कवायद तेज हो गई है।

छिंदवाड़ाDec 10, 2024 / 05:54 pm

deepak deewan

Chhindwara Sagar rail line will save 120 km of detour

मध्यप्रदेश में एक नए रेलवे ट्रेक के लिए कवायद तेज हो गई है। प्रदेश के 4 सांसदों ने छिंदवाड़ा सागर रेललाइन के लिए एक साथ मांग उठाई है। छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू, सागर सांसद लता वानखेड़े, नर्मदापुरम नरसिंहपुर सांसद दर्शन चौधरी और दमोह सांसद राहुल लोधी इस प्रोजेक्ट के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले। चारों सांसदों ने छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर, सागर होते हुए नई रेल लाइन बिछाने की मांग की। रेलमंत्री ने भी सांसदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस मामले में जल्द निर्णय लेंगे। खास बात यह है कि प्रस्तावित रेललाइन उत्तर और दक्षिण के बीच का 120 किमी का फेर बचाएगी।
छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर सागर होते हुए रेल लाइन बिछाने के लिए इलाके के चारों सांसदों छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू के साथ सागर सांसद लता वानखेड़े, नरसिंहपुर सांसद दर्शन चौधरी और दमोह सांसद राहुल लोधी ने बड़ी पहल की है। सांसदों ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से छिंदवाड़ा सागर रेलवे ट्रेक बनाने का आग्रह किया। रेल मंत्री से छिंदवाड़ा-बैतूल के बीच मेमू ट्रेन चलाने का भी आग्रह किया गया।
यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु

उल्लेखनीय है कि सांसद बंटी साहू ने लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक पर सदन में चर्चा के दौरान संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित मांगे भी उठाई थी। उन्होंने तब छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर सागर होते हुए रेलवे लाइन बिछाई जाने की बात कही थी।
सांसद बंटी साहू के मुताबिक यह रेललाइन बिछाई जाएगी, तो दक्षिण भारत से आने वाले और उत्तर भारत तक आने वाले यात्रियों के 120 किलोमीटर के फेरे बचेंगे। साथ ही तीन घंटे से ज्यादा का समय बचेगा। रेलवे को भी करोड़ों रुपए की आय होगी।
छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने छिंदवाड़ा से बैतूल तक मेमू ट्रेन चलाने का भी आग्रह किया। इस समय छिंदवाड़ा-आमला के बीच मेमू सवारी गाड़ी चल रही है। सांसद साहू ने इसके समय और स्टेशन में संशोधन की बात कही। सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिला मुख्यालय है। इन गाड़ियों को बैतूल तक बढ़ाने से दो मुख्य शहरों एवं जिला मुख्यालय जोड़ने से जिलों की सम्पर्कता बढ़ेगी।
सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि जहां से यह रेलवे ट्रेक गुजरता है वह जनजाति बहुल क्षेत्र है। वहां सड़क मार्ग नहीं है। साथ ही शाम को आमला से बैतूल की कोई सम्पर्क गाड़ी नहीं होती है। इन सवारी गाड़ियों के गंतव्य बढ़ाने से आवागमन में सुविधा होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पर विचार कर उचित निर्णय लेने का सांसद बंटी साहू को आश्वासन दिया।

Hindi News / Chhindwara / 120 किमी का फेर बचाएगी एमपी की यह रेललाइन, नए ट्रेक के लिए तेज हुई कवायद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.