छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा पुलिस ने फिर लहराया परचम, सीएम हेल्पलाइन में बनी नंबर वन

अगस्त माह की रैंकिंग में 93.33 प्रतिशत किए प्राप्त, पांढुर्ना जिला रहा तीसरे स्थान पर

छिंदवाड़ाSep 21, 2024 / 12:06 pm

Jitendra Singh Rajput

sp manish khatri

छिंदवाड़ा. अगस्त में सीएम हेल्प लाइन 181 की शिकायतों के निराकरण में इस बार फिर छिंदवाड़ा पुलिस प्रदेश में लगातार पांचवीं बार 93.33 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ पहले पायदान पर रही है, वहीं जिला श्योपुर पुलिस 88.18 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा पड़ोसी जिला पांढुर्ना पुलिस 88.07 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। पुलिस ने सीएम हेल्प लाइन में मिली शिकायतों पर प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत मुलाकात कर शिकायतों का निराकरण किया। इस उपलब्धी पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पूरी टीम की प्रशंसा की है।

  • पुलिस अधीक्षक ने खुद की मॉनीटिरिंग

  • पुलिस से संबंधित शिकायतों का पूरा लेखा जोखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखा गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं उनकी टीम ने प्रत्येक शिकायत का बारीकी से अवलोकन किया है। अगस्त माह में 574 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 549 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर अब तक की रिकॉर्ड कार्रवाई की गई। जिले के पांच थानों ने 100 प्रतिशत एवं अन्य थानों ने 95 प्रतिशत से अधिक कुल वेटेज स्कोर प्राप्त किया है। 474 शिकायतों में से 25 प्रतिशत मारपीट संबंधी शिकायत, 14 प्रतिशत आपसी विवाद की शिकायत, 12 प्रतिशत परिवारिक विवाद की शिकायत, 10 प्रतिशत जमीनी विवाद की शिकायत, 8 प्रतिशत आपसी लेनदेन की शिकायत, 7 प्रतिशत महिला संबंधी शिकायत, 6 प्रतिशत गुम शुदा संबंधी शिकायत व अन्य शिकायतों का निराकरण किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / छिंदवाड़ा पुलिस ने फिर लहराया परचम, सीएम हेल्पलाइन में बनी नंबर वन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.