छिंदवाड़ा

एमपी में टूट गया रेलवे का ब्रिज, ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों के बदल दिए रूट

Chhindwara Nagpur Rail Route disrupted रेलवे ब्रिज टूट जाने से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कुछ गाड़ियों को डायवर्ट किया गया।

छिंदवाड़ाAug 26, 2024 / 06:18 pm

deepak deewan

Chhindwara Nagpur Rail Route disrupted

Chhindwara Nagpur Rail Route disrupted Bhandarkund Bhimalgondi Bridge damaged मध्यप्रदेश में एक और हादसा हुआ है। प्रदेश में रेलवे का एक पुल टूट गया है। रेलवे ब्रिज टूट जाने से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कुछ गाड़ियों को डायवर्ट किया गया। पुल टूटने की यह घटना छिंदवाड़ा Chhindwara में हुई। यहां रविवार को छिंदवाड़ा इतवारी ब्रिज में हल्की टूट हुई लेकिन यातायात बंद कर दिया गया। कुछ ट्रेनें तुंरत रद्द की गई और कुछ के रूट बदले गए। पुल टूटने से सोमवार को भी रेल मार्ग पर आवागमन प्रभावित चल रहा है।
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण छिंदवाड़ा नागपुर रेल मार्ग Chhindwara Nagpur Rail Route बाधित हो गया है। यहां भंडारकुंड और भिमालगोंदी के मध्य ब्रिज ​क्षतिग्रस्त हो गया। पुल में बड़ी दरार आ गई। ब्रिज क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यातायात बंद कर दिया गया और रेलवे कर्मचारी उसकी मरम्मत में जुट गए।
यह भी पढ़ें : एमपी में बह गया ट्रेक, दिल्ली-मुंबई रूट पर बंद हुआ रेल यातायात, थम गईं ट्रेनें

यह भी पढ़ें : फिर भारी पड़े कमलनाथ, प्रदेशाध्यक्ष की मंजूरी के बिना ही कार्यकारिणी कर दी भंग
ब्रिज टूटने पर रविवार को ही कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कुछ अन्य ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह ब्रिज में कई दरारें आ गईं। ब्रिज टूटते ही हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रैक सस्पेंड करने का मेमो जारी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : पत्थरबाजों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 200 मकान तोड़ने की तैयारी, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार छिंदवाड़ा से इतवारी तक की तीन ट्रेनों को तुरंत रद्द किया गया जबकि एक ट्रेन को आधे रास्ते से चलाया गया। सोमवार को आने वाली रीवा एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : एमपी में लाड़ली बहनों की बढ़ी मुश्किलें, वित्त विभाग ने भुगतान पर लगाया अड़ंगा

यह भी पढ़ें : Breaking – सरकार ने रद्द की जन्‍माष्‍टमी की छुट्टी, जारी कर दिए आदेश, नए फरमान से बढ़ी परेशानी
ये ट्रेनें प्रभावित

Hindi News / Chhindwara / एमपी में टूट गया रेलवे का ब्रिज, ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों के बदल दिए रूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.