19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद क्षेत्र के सांसद नकुलनाथ आज हनुमान जयंती के दिन वापस छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। वो यहां श्री राम मंदिर छोटी बाजार में अनोखे अंदाज में मंजीरे बजाते हुए नजर आए। मंदिर में उन्होंने भजन मंडली के साथ बैठकर भजन गाया और श्री राम मंदिर में गदा पूजन कर सभी भक्तों को सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर आने के लिए आमंत्रित किया। फिलहाल, अनोखे अंदाज में मंजीरा बजाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी चर्चा में आ गया है। फिलहाल, नकुलनाथ चुनाव के बाद मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए निकल गए हैं।
यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2024: यहां विराजित 11 मुखी हनुमान, भगवान के स्पष्ट स्वरूपों वाला देश का पहला मंदिर