छिंदवाड़ा

राजनीतिक द्वेष का दंश झेल रहा यह मेडिकल कॉलेज

खंडवा, रतलाम व विदिशा का दो-दो बार एमसीआई परीक्षण, छिंदवाड़ा में एक बार भी नहीं हुआ निरीक्षण और रद्द कर दी मान्यता

छिंदवाड़ाJul 18, 2018 / 11:05 am

prabha shankar

Chhindwara Medical College

छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा का मेडिकल कॉलेज राजनीति का शिकार हो गया है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के नवीन मेडिकल कॉलेज खंडवा, रतलाम व विदिशा का दो-दो बार परीक्षण कराकर मान्यता भी दिलवा दी, जबकि छिंदवाड़ा का बिना परीक्षण किए एमसीआई ने मान्यता रद्द कर दी। इतना ही नहीं छिंदवाड़ा के लिए नियुक्त चिकित्सा फैकल्टी को भी रतलाम तथा खंडवा भेज दिया। जानकारों का कहना है कि राज्य सरकार ने राजनीतिक हित के चलते छिंदवाड़ा में ज्यादा रुचि न दिखाकर खंडवा, रतलाम और विदिशा पर ध्यान दिया है। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज को मान्यता नहीं मिलने से लोगों में निराशा की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज को अन्य मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ शासकीय स्वीकृति मिली है तथा वर्तमान में कॉलेज का निर्माण कार्य एमसीआई के मानकों के आधार पर हुआ है। इसके बावजूद एमसीआई की टीम परीक्षण करने छिंदवाड़ा नहीं पहुंची।
डीन का किया डिमोशन
चिकित्सा शिक्षा संचालनालय और डॉ. तकी रजा के बीच उपजे तनाव का असर भी छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज पर पड़ा। बताया जाता है कि डॉ. रजा छिंदवाड़ा की चिकित्सा फैकल्टी को प्रतिनियुक्ति पर खंडवा-रतलाम नहीं भेजना चाहते थे, लेकिन सरकार की मंशा के अनुरूप वह खरे नहीं उतर पारहे थे। इसलिए विभाग ने डॉ. रजा को आर्थो विभाग का प्रमुख बनाकर रतलाम भेज दिया। वहीं सख्त निर्देशों की वजह से फैकल्टी को भी जाना पड़ा।
जानबूझकर उपेक्षा कर रही सरकार
प्रदेश सरकार छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज की जानबूझकर उपेक्षा कर रही है। उन्हें लगता है कि कमलनाथ इसका श्रेय ले लेंगे। इसीलिए प्रदेश सरकार ओछी राजनीति कर रही है। जब अन्य कॉलेजों के साथ-साथ छिंदवाड़ा को स्वीकृति मिली तो मान्यता मामले में दूजा व्यवहार क्यों अपनाया जा रहा है। जबकि निर्माण स्तर मानकों के आधार पर पूरा हो चुका है। जिले की गरीब और जरूरतमंद जनता के साथ प्रदेश सरकार धोखा कर रही है।
गंगा प्रसाद तिवारी, जिलाअध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा।
सीएम से चर्चा की है
मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग समेत अन्य अधोसंरचना का काम शेष रह गया है। इसी वजह से एमसीआई की टीम को आने में देरी हो रही है। इनके पूर्ण होते ही टीम आएगी और संचालन की मंजूरी मिलेगी। इस मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है।
चौधरी चंद्रभान सिंह, विधायक छिंदवाड़ा

Hindi News / Chhindwara / राजनीतिक द्वेष का दंश झेल रहा यह मेडिकल कॉलेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.