छिंदवाड़ा. नगर पालिक निगम वार्ड नम्बर 16 सिवनी प्राणमोती स्थित शासकीय पंचायत भवन में निवासरत उपयंत्री अशोक पांडेय पर महिलाओं को धमकाने का आरोप जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मोहल्लेवासियों ने लगाया है। आरोप लगाया कि वे बिना अनुमति पंचायत भवन का निर्माण भी करा रहे हैं। मोहल्ले की सरिता चौरे ने कहा कि पंचायत भवन के बाजू स्थित मंदिर में पूजा करने वाली महिलाओं को वे जल्दी पूजा खत्म करने के लिए कहते हैं। इस दौरान वे उनको धमकाते भी हैं। उनके आवास में रात्रि के समय अराजकतत्वों का जमावड़ा हो रहा है। वे जब से यहां आए हैं। मोहल्ले का माहौल खराब कर रहे हैं। शासकीय पंचायत भवन में बिना अनुमति अनाधिकृत निर्माण कराने का भी आरोप लगाया। कलेक्टर से कहा कि कांग्रेस की नगर निकाय प्रकोष्ठ की वार्ड समिति एवं आम नागरिकों ने उनको वहां से हटाने की मांग करते हैं। मोहल्लेवासियों ने सांसद कमलनाथ, विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, महापौर, निगम अध्यक्ष, नगरीय प्रशासन मंत्रालय भोपाल, निगम आयुक्त को भी पत्रक भेजा है।उधर अशोक पांडेय ने बताया कि यह आरोप गलत है। वे निगम से उक्त भवन को आवंटित किए जाने के बाद यहां आए हैं।