छिंदवाड़ा

Bollywood: मुम्बई के बाद अब इस शहर में होगी फिल्म की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

– छिंदवाड़ा में बनेगी डायरेक्ट एक्शन डे

छिंदवाड़ाDec 07, 2024 / 10:58 am

prabha shankar

Direct Action Day

बॉलीवुड के फि़ल्म लेखक निर्देशक सचिन्द्र शर्मा इन दिनों छिंदवाड़ा में फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे की शूटिंग की लोकेशन देखने आए हैं। इस फिल्म की पहले शूटिंग मुंबई, सिवनी में हो चुकी है। आगे छिंदवाड़ा में उसे पूरा किया जाएगा। प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान सचिन्द्र शर्मा ने कहा कि फिल्म के निर्माता जितेंद्र चौरे और कमलेश श्रीवास्तव है। मिथुन चक्रवर्ती से लेकर राजनेता टी राजा भी फिल्म में कलाकार की भूमिका में हैं। फिल्म की पृष्ठभूमि 1946 में कलकत्ता में हुए मुस्लिम लीग के डायरेक्ट एक्शन डे के बाद दंगे और नरसंहार की कहानी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कलकत्ता और छिंदवाड़ा में अच्छे लोकेशन हंै। कला संस्कृति की समझ लोगों में है। हम लोकल फॉर वोकल नीति को ध्यान में रखते हुए यहां के कलाकारों को भी अभिनय का मौका देंगे। छिंदवाड़ा में एक एक्टिंग एकेडमी भी शुरुआत होगी। एक ऑडिशन जनवरी में होगा।

केवि चौरई में दिया आत्मरक्षा प्रशिक्षण

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चौरई में 25 नवंबर से विद्यार्थियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के महत्व से अवगत कराना और उनके भीतर आत्मविश्वास का विकास करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य संदीप साहू ने किया। कविता थापा को मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है। शिविर में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान, विद्यार्थियों को विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों का अभ्यास कराया जा रहा है।

Hindi News / Chhindwara / Bollywood: मुम्बई के बाद अब इस शहर में होगी फिल्म की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.