छिंदवाड़ा

Big Project: शहर में बनेंगे और दो रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, हजारों लोगों को होगा फायदा

– वीआईपी व पीजी कॉलेज रोड के लिए योजना, प्रोजेक्ट में चार एजेंसियों ने ली रुचि

– नगर निगम कार्यालय में खुले टेंडर, जल्द फाइनल होगी कंसलटेंट एजेंसी

छिंदवाड़ाNov 30, 2024 / 10:48 am

prabha shankar

khajri OB

शहर के एसएएफ क्वाट्र्स के पास वीआइपी रोड और लालबाग से पीजी कॉलेज रोड पर श्रीवास्तव कॉलोनी के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का प्रोजेक्ट बनाने में चार एजेंसियों ने रुचि ली है। नगर निगम कार्यालय में इसके टेंंडर खोले गए। अब इनमें से न्यूनतम दर देने वाली एजेंसी को फाइनल किया जाएगा।
नगर निगम की ओर से इन दोनों रेलवे ओवरब्रिज की राशि 52 करोड़ रुपए रखी गई है। फिर रेलवे भी राशि अलग मिलाएगा। कंसलटेंसी एजेंसी फाइनल होने के बाद इसकी डीपीआर बनाई जाएगी। फिर उसे रेलवे मंत्रालय को भेजा जाएगा, जहां से स्वीकृति मिलने पर इसका निर्माण कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा में दो ओवरब्रिज सिवनी रोड चारफाटक और खजरी रोड मेडिकल कॉलेज के पास हैं। अब दो और ओवरब्रिज बनने से यातायात समस्या का समाधान हो जाएगा।

हर दिन आधा किमी तक लग रही कतार

लालबाग-पीजी कॉलेज रोड रेलवे क्रॉसिंग और वीआईपी रोड पर यातायात के बढ़ते दबाव से हर दिन ट्रेन के आगमन के समय आधा किमी तक वाहनों की लाइन लग रही है। ट्रेन छूटने के बाद इसका ट्रॉफिक क्लीयर होने में 15-20 मिनट का समय लग रहा है। इन दोनों स्थलों की शिकायत को देखते हुए नगर निगम ने यहां ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार होगा। पिछले साल लालबाग से पीजी कॉलेज रोड पर श्रीवास्तव कॉलोनी के समीप स्थित रेल्वे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लागत 27.72 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन की ओर से भेजा गया था।

मालगाड़ी आने पर आधा घंटे तक फाटक बंद

इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग के साथ समस्या यह है कि जब मालगाड़ी गुजरती है तो रेलवे फाटक आधा-आधा घंटे तक बंद रहते हैं। इससे यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। आसपास कोई वैकल्पिक मार्ग न होने पर वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ता है। बता दें कि अभी रेलवे क्रॉसिंग से जुड़े दो ओवरब्रिज चारफाटक और खजरी रोड मेडिकल कॉलेज हैं। इनकी आपस में दूरी अधिक है।
इनका कहना है
एसएएफ क्वाट्र्स के पास वीआइपी रोड और लालबाग से पीजी कॉलेज रोड पर श्रीवास्तव कॉलोनी के समीप स्थित रेल्वे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने कंसलटेंट तय करने चार एजेंसियों ने टेंडर में रुचि ली है। जल्द ही उनका नाम फाइनल किया जाएगा।
-ईश्वर सिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम

Hindi News / Chhindwara / Big Project: शहर में बनेंगे और दो रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, हजारों लोगों को होगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.