हर दिन आधा किमी तक लग रही कतार
लालबाग-पीजी कॉलेज रोड रेलवे क्रॉसिंग और वीआईपी रोड पर यातायात के बढ़ते दबाव से हर दिन ट्रेन के आगमन के समय आधा किमी तक वाहनों की लाइन लग रही है। ट्रेन छूटने के बाद इसका ट्रॉफिक क्लीयर होने में 15-20 मिनट का समय लग रहा है। इन दोनों स्थलों की शिकायत को देखते हुए नगर निगम ने यहां ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार होगा। पिछले साल लालबाग से पीजी कॉलेज रोड पर श्रीवास्तव कॉलोनी के समीप स्थित रेल्वे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लागत 27.72 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन की ओर से भेजा गया था।मालगाड़ी आने पर आधा घंटे तक फाटक बंद
इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग के साथ समस्या यह है कि जब मालगाड़ी गुजरती है तो रेलवे फाटक आधा-आधा घंटे तक बंद रहते हैं। इससे यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। आसपास कोई वैकल्पिक मार्ग न होने पर वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ता है। बता दें कि अभी रेलवे क्रॉसिंग से जुड़े दो ओवरब्रिज चारफाटक और खजरी रोड मेडिकल कॉलेज हैं। इनकी आपस में दूरी अधिक है। इनका कहना है
एसएएफ क्वाट्र्स के पास वीआइपी रोड और लालबाग से पीजी कॉलेज रोड पर श्रीवास्तव कॉलोनी के समीप स्थित रेल्वे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने कंसलटेंट तय करने चार एजेंसियों ने टेंडर में रुचि ली है। जल्द ही उनका नाम फाइनल किया जाएगा।
-ईश्वर सिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम
एसएएफ क्वाट्र्स के पास वीआइपी रोड और लालबाग से पीजी कॉलेज रोड पर श्रीवास्तव कॉलोनी के समीप स्थित रेल्वे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने कंसलटेंट तय करने चार एजेंसियों ने टेंडर में रुचि ली है। जल्द ही उनका नाम फाइनल किया जाएगा।
-ईश्वर सिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम