scriptAyodhya: कमलनाथ के छिंदवाड़ा में राम नाम की अलख, 4.31 करोड़ राम नाम पत्रक जाएगा अयोध्या | Ayodhya: The name of Ram in Chhindwara of Kamalnath | Patrika News
छिंदवाड़ा

Ayodhya: कमलनाथ के छिंदवाड़ा में राम नाम की अलख, 4.31 करोड़ राम नाम पत्रक जाएगा अयोध्या

21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव का हो रहा आयोजन

छिंदवाड़ाJan 19, 2024 / 12:48 pm

ashish mishra

Ayodhya: कमलनाथ के छिंदवाड़ा में राम नाम की अलख, 4.31 करोड़ राम नाम पत्रक जाएगा अयोध्या

Ayodhya: कमलनाथ के छिंदवाड़ा में राम नाम की अलख, 4.31 करोड़ राम नाम पत्रक जाएगा अयोध्या

छिंदवाड़ा. अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ उत्साह छाया हुआ है। कमलनाथ भी अपने गढ़ छिंदवाड़ा में 21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। इसके तहत 4.31 करोड़ पत्रक पर राम नाम लिखकर अयोध्या भेजा जा रहा है। मारुतिनंदन सेवा समिति के तत्वावधान में यह आयोजन हो रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते 10 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा आए थे। उन्होंने इस दिन सिद्ध सिमरिया धाम पहुंचकर पूजन अर्चन के पश्चात मंच से पवित्र राम नाम पत्रकों पर 108 बार राम नाम लिखने के उपरांत पत्रक आयोजन समिति को सौंपा। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा था कि राम काज करने के लिए भी प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होना नितांत आवश्यक है। श्रीराम महोत्सव का आयोजन जिले की धर्मप्रेमी जनता की धार्मिक भावना के आधार पर किया जा रहा है। हमारी धार्मिक भावना है कि जिले में ऐतिहासिक श्रीराम महोत्सव मनाया जाए और प्रभु श्रीराम की कृपा से यह संभव हो पाया है। किसी की सलाह अथवा दबाव में आकर आयोजन नहीं कर रहे। 4 करोड़ 31 लाख राम नाम लेखन को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि ऐसे धार्मिक आयोजन हर जगह होने चाहिए।
कल से यज्ञ का होगा आयोजन
श्रीराम महोत्सव के अंतर्गत 20 जनवरी से यज्ञ सहित अन्य विशेष आयोजन किए जाएंगे। मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि 20 जनवरी को सुबह 11 बजे मां नर्मदा के जल से युक्त कलश यात्रा श्रीराम मंदिर(यातायात थाना के पास) से निकाली जाएगी। इसके बाद यज्ञ मंडल पूजन सहित अन्य आयोजन होंगे। 21 जनवरी को राम सहस्त्रोर्चन तथा स्थापित आवाहित देवी-देवताओं की नाम स्मरण एवं आहूतियां अर्पित की जाएगी। दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक हवन कार्य एवं आरती होगी। 22 जनवरी को दोपहर पूर्णाहुति तथा इसके उपरांत महाआरती प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम 4 बजे के पूर्व संपूर्ण जिले के श्रद्धालु राम भक्तों द्वारा राम पत्रकों का एकत्रीकरण एवं वैदिक रीति से पूजन किया जाएगा। समस्त पत्रकों को पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ मारुति नंदन सेवा समिति के द्वारा श्री अयोध्या ले जाया जाएगा।

Hindi News / Chhindwara / Ayodhya: कमलनाथ के छिंदवाड़ा में राम नाम की अलख, 4.31 करोड़ राम नाम पत्रक जाएगा अयोध्या

ट्रेंडिंग वीडियो