छिंदवाड़ा. समय के साथ ठगी के तरीके बदले जिसमें अब साइबर ठगी सबसे बड़े हथियार के रूप में आरोपी उपयोग कर रहे है, जिससे बचकर व जागरूक रहने की आवश्यकता है। वर्तमान में ठग डिजिटल अरेस्ट, मोबाइल पर लिंक भेजकर ठगी, ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी, अधिकारी बनकर ठगी तथा कई तरीकों से ठगी कर रहे हैं। इनके निशाने पर बुजुर्ग, युवा व महिलाएं ज्यादा है। यह शातिर साइबर ठग चंद मिनटों में लाखों, करोड़ों रुपए तक बैंक खाते से खाली कर देते हैं। साइबर ठगी को लेकर पत्रिका ने रक्षा कवच अभियान शुरू किया है। जिसको लेकर मंगलवार को शहर के युवाओं के बीच साइबर अपराधों के प्रकार एवं तरीकों पर चर्चा की गई।
Hindi News / Chhindwara / वर्तमान में साइबर ठगों से बचकर रहे, खुद रहे जागरूक व लोगों को भी करें