छिंदवाड़ा

Amarwara Assembly By Election : अमरवाड़ा में भाजपा की राह नहीं आसान, मोदी और लाड़ली बहना का भी असर नहीं, सामने आई वजह

Amarwara Assembly By Election : अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव- 1980 से कांग्रेस 7 बार तो भाजपा सिर्फ 2 बार ही जीती। अमरवाड़ा में भाजपा की राह नहीं आसान… क्योंकि मोदी और लाड़ली बहना की लहर में भी यहां कांग्रेस दबदबा कायम रखने में सफल रही थी।

छिंदवाड़ाJun 15, 2024 / 09:04 am

Faiz

Amarwara Assembly By Election : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा ( Amarwara assembly ) में उपचुनाव का ऐलान होते ही दोनों प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस सियासी जमीन को धार में जुट गए हैं। भाजपा ने उपचुनाव में भी कांग्रेस से पहले अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। अमरवाड़ा सीट के जीत का इतिहास देखें तो भाजपा कांग्रेस के मुकाबले बहुत पीछे है। कांग्रेस की जीत का स्ट्राइक रेट 75 फीसद रहा तो भाजपा की जीत का स्ट्राइक रेट 25 फीसद 1980 से कांग्रेस सात बार तो भाजपा दो बार ही यहां जीत का परचम लहरा पाई है।
इस सीट पर भाजपा अमरवाड़ा के पूर्व विधायक कमलेश शाह के भरोसे है। शाह की पकड़ का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले तीनों चुनाव में वे जीते। मोदी और लाड़ली बहना योजना की लहर में भी ये सीट कांग्रेस के ही पाले में रही। यह सीट आदिवासी वर्ग के लिए रिजर्व है और कमलेश शाह हर्रई के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। इस राज घराने का गोंड आदिवासियों में दबदबा रहा है।
यह भी पढ़ें- एंबुलेंस से की जा रही नशे की तस्करी, कार्रवाई के दौरान पुलिस भी रह गई हैरान

1990 और 2008 में खुली थी भाजपा की किस्मत

अमरवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा सिर्फ दो बार ही जीत का मुंह देख पाई है। पहली बार 1990 में जब भाजपा के मेहमन शाह उइके पहली बार यहां से विधायक चुने गए थे। दूसरी बार 2008 में जब भाजपा के प्रेमनारायण ठाकुर को अमरवाड़ा की जनता ने अपना विधायक चुना। इसके अलावा भाजपा यहां से हमेशा कमजोर ही रही।

माइक्रो लेवल की प्लानिंग, भाजपा के दिग्गज करेंगे कैंप

अमरवाड़ा सीट जीतने के लिए भाजपा माइक्रो लेवल की ह्रश्वलानिंग में जुट गई है। राहत की बात ये है कि कमलेश शाह का खुद का प्रबंधन पहले से मजबूत है। इसके बावजूद भाजपा कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती है। लिहाजा जल्द ही सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री सहित तमाम नेता दौरे बढ़ाकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- अब से अवैध कॉलोनियों में भी मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं, जारी हुआ आदेश

पहले दिन कोई नामांकन नहीं

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन कोई भी नामांकन जमा नहीं हुआ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तारीख 21 जून है। जांच 24 जून को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 जून है।

Hindi News / Chhindwara / Amarwara Assembly By Election : अमरवाड़ा में भाजपा की राह नहीं आसान, मोदी और लाड़ली बहना का भी असर नहीं, सामने आई वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.