scriptPhoto Gallery: राज्यपाल के आगमन से पहले जेल तिराहे से इएलसी तक अतिक्रमण पर चली जेसीबी | Patrika News
छिंदवाड़ा

Photo Gallery: राज्यपाल के आगमन से पहले जेल तिराहे से इएलसी तक अतिक्रमण पर चली जेसीबी

Action on encroachment

छिंदवाड़ाSep 25, 2024 / 11:28 pm

prabha shankar

Action on encroachment
1/8
छिंदवाड़ा. राज्यपाल मंगूभाई पटेल के छिंदवाड़ा आगमन से पहले ही नगर निगम, पुलिस और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बुधवार को जेल तिराहे से ईएलसी चौक तक अतिक्रमण तोड़ दिए।
Action on encroachment
2/8
पक्के कब्जे जैसे सीढिय़ों, चबूतरा पर जेसीबी मशीन चला दी।
Action on encroachment
3/8
इस दौरान कुछ दुकानदारों ने निगम आयुक्त के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी।
Action on encroachment
4/8
सुबह से ही भारी पुलिस बल सडक़ पर तैनात रहा। दोपहर 12 बजे से ही जेल तिराहे पर मौजूद फल दुकानों से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया।
Action on encroachment
5/8
उसके बाद धीरे-धीरे जेसीबी मशीन की सहायता से पक्के चबूतरे तोडऩे शुरू किए गए।
Action on encroachment
6/8
फिर आगे गल्र्स कॉलेज के सामने रखी गई दुकानों को हटाया गया। आगे फव्वारा चौक पेट्रोल पंप के पास समोसा, मंगोड़ों की दुकानों को भी निशाना बनाया गया।
Action on encroachment
7/8
फिर आगे टाउनहॉल और अनगढ़ हनुमान मंदिर व पोस्ट ऑफिस के सामने की दुकानों पर कार्रवाई की गाज गिरी। आगे जिला अस्पताल के सामने छोटी-बड़ी दुकानों के अतिक्रमण भी हटाए गए।
Action on encroachment
8/8
जेल तिराहे के समीप जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही थी, तब फौजी फल वाले की ओर से लगातार बाधा बनने की शिकायत आ रही थी। इस पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने इसके संचालक को पकडकऱ कोतवाली थाने लाया। फिर आगे इस कार्रवाई को आगे बढ़ाया।

Hindi News / Photo Gallery / Chhindwara / Photo Gallery: राज्यपाल के आगमन से पहले जेल तिराहे से इएलसी तक अतिक्रमण पर चली जेसीबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.