छिंदवाड़ा. राज्यपाल मंगूभाई पटेल के छिंदवाड़ा आगमन से पहले ही नगर निगम, पुलिस और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बुधवार को जेल तिराहे से ईएलसी चौक तक अतिक्रमण तोड़ दिए।
2/8
पक्के कब्जे जैसे सीढिय़ों, चबूतरा पर जेसीबी मशीन चला दी।
3/8
इस दौरान कुछ दुकानदारों ने निगम आयुक्त के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी।
4/8
सुबह से ही भारी पुलिस बल सडक़ पर तैनात रहा। दोपहर 12 बजे से ही जेल तिराहे पर मौजूद फल दुकानों से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया।
5/8
उसके बाद धीरे-धीरे जेसीबी मशीन की सहायता से पक्के चबूतरे तोडऩे शुरू किए गए।
6/8
फिर आगे गल्र्स कॉलेज के सामने रखी गई दुकानों को हटाया गया। आगे फव्वारा चौक पेट्रोल पंप के पास समोसा, मंगोड़ों की दुकानों को भी निशाना बनाया गया।
7/8
फिर आगे टाउनहॉल और अनगढ़ हनुमान मंदिर व पोस्ट ऑफिस के सामने की दुकानों पर कार्रवाई की गाज गिरी। आगे जिला अस्पताल के सामने छोटी-बड़ी दुकानों के अतिक्रमण भी हटाए गए।
8/8
जेल तिराहे के समीप जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही थी, तब फौजी फल वाले की ओर से लगातार बाधा बनने की शिकायत आ रही थी। इस पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने इसके संचालक को पकडकऱ कोतवाली थाने लाया। फिर आगे इस कार्रवाई को आगे बढ़ाया।