छिंदवाड़ा

Action: खराब परीक्षा परिणाम पर अधिकारी सख्त, अब रुकेगा जिम्मेदारों का वेतन

– कलेक्टर ने ली स्कूल शिक्षा, जिला शिक्षा केंद्र और जनजातीय कार्य विभाग की बैठक

छिंदवाड़ाNov 30, 2024 / 11:07 am

prabha shankar

बैठक में मौजूद कलेक्टर व अन्य अधिकारी।

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिले के कई स्कूलों में 10 वीं और 12 वीं की त्रैमासिक परीक्षाओं के परिणाम खराब पाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की। विशेषकर ट्राइबल ब्लॉक बिछुआ के अंतर्गत जनजातीय कार्य विभाग के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर का 10 वीं का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत और 12 वीं का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम 54 प्रतिशत आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही बीईओ बिछुआ के मुख्यालय में न रहने की जानकारी संज्ञान में आने पर उन्हें एक माह के अंदर मुख्यालय में ही निवास की व्यवस्था करने और वेतन रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गुरुवार को बैठक लेते हुए कहा कि विभिन्न विषयों के अतिथि शिक्षक होने के बाद भी यदि बच्चों के ज्ञान के स्तर में सुधार नहीं आ रहा है, तो अतिथि शिक्षकों को हटाने की कार्यवाही की जाए। इसी तरह जिन स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षा परिणाम 10 प्रतिशत या उसके नीचे रहा है, उन सभी शिक्षकों पर कार्यवाही का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

होगा जेईई/नीट की कोचिंग सेमिनार

जिले के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जेईई/नीट परीक्षाओं के लिए तैयार करने एलएन कोचिंग इंदौर की टीम ने शासकीय स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए 7 और 8 दिसंबर को सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

ठीक तरह से चलें रेमेडियल कक्षाएं

जिले में कक्षा 10 वीं के परीक्षाफल उन्नयन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की मदद से चार विषयों अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय की पॉकेट डायरी का निर्माण किया गया है। इसमें परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण विषय वस्तु को शामिल किया गया है।

छात्रवृत्ति और आवास सहायता में देरी पर नाराजगी

कलेक्टर ने अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास सहायता के शेष आवेदनों के सत्यापन में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति और आवास सहायता राशि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत छात्रों को प्रदान की जाए।

Hindi News / Chhindwara / Action: खराब परीक्षा परिणाम पर अधिकारी सख्त, अब रुकेगा जिम्मेदारों का वेतन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.