छिंदवाड़ा

रामनवमी के जुलूस में हाईंटेशन तार से टकराया झंडे का पाइप, 6 लोग झुलसे

करंट से डीजे वाहन में हुआ ब्लास्ट लगी आग….हादसा होते ही मची अफरा तफरी…

छिंदवाड़ाApr 10, 2022 / 07:00 pm

Shailendra Sharma

छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा में रामनमी पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। घटना में 6 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब जुलूस में शामिल डीजे पर लगे झंडे का लोहे का पाइप ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार से टकरा गया जिसके कारण डीजे गाड़ी में करंट फैल गया और ब्लास्ट के साथ आग लग गई। हादसा होते अफरा तफरी मच गई।

 

रविवार को रामनवमी के अवसर पर हिंदू उत्सव समिति की ओर से जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान जुलूस जब चार फाटक ओवरब्रिज के पास से गुजरा तभी डीजे वाहन पर लगाए गए झंडे का लोहे का पाइप हाइटेंशन तार से टच हो गया। तार के टच होते गाड़ी में करंट फैल गया और ब्लास्ट के साथ आग लग गई। घटना होते ही अफरा तफरी मच गई और लोगों ने जुलूस को रोककर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें

दीप्ती बनकर कॉन्ट्रेक्टर से ठगे 58 लाख, एप से निकालता था लड़की की आवाज




घायलों में महिला भी शामिल
हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनके नाम जगदीश चंद्र वंशी, मनीषा पाल (महिला कांग्रेस अध्यक्ष, ग्रामीण), राहुल मालवी, अभिषेक गुप्ता, अन्नू शिवहरे और लोकेश यादव घायल हो गए। इनमें जगदीश चंद्रवंशी की हालत गंभीर है। उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। सभी घायल कांग्रेस नेता है जिनके घायल होने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी अस्पताल में जमा हो गए।

यह भी पढ़ें

138 टायरों वाले भारी भरकम ट्रॉले के वजन से टूटा अंग्रेजों के जमाने का पुल



Hindi News / Chhindwara / रामनवमी के जुलूस में हाईंटेशन तार से टकराया झंडे का पाइप, 6 लोग झुलसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.