छिंदवाड़ा

कलेक्टर कार्यालय झोपड़ानुमा मकान लेकर पहुंचा ग्रामीण युवक

प्रधानमंत्री आवास में फर्जीवाड़ा
कलेक्टर जनसुनवाई में मांगा न्याय

छिंदवाड़ाDec 25, 2024 / 07:31 pm

mantosh singh

छिंदवाड़ा. कलेक्टर जनसुनवाई में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक ग्रामीण युवक प्रदर्शन करते हुए कांधे पर झोपड़ानुमा मकान का प्रतीक चिह्न लादे कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। कलेक्टर परिसर में ही प्रतीक चिह्न रख दिया एवं जनसुनवाई में आवेदन दिया
अमरवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम राहीवाड़ा सिंगोड़ी के युवक अप्पू पिता लक्ष्मीचंद बंदेवार ने बताया कि उसके पिता लक्ष्मीचंद बंदेवार का देहांत विगत 10 अक्टूबर को हुआ। उनकी मृत्यु के बाद पता चला कि उसके पिता के नाम पर प्रधानमंत्री आवास में फर्जीवाड़ा हुआ है। उसके पिता अनपढ़ थे। सरपंच, सचिव ने घर के कागजात बुलवाकर किसी अज्ञात योजना की जानकारी दी थी। उसके स्व. पिता के नाम पर दर्ज कच्चा मकान की फोटो और कागजात लेकर फर्जी तरीके से राशि निकाली। उनका कच्चा मकान जस की तस है।
लक्ष्मीचंद पिता सूखा बंदेवार के नाम से मिलते जुलते ग्राम के ही एक अन्य व्यक्ति लक्ष्मीचंद पिता गोकल बंदेवार को राशि मिली है। यह जानकारी उसके पिता को ग्राम के सरपंच, सचिव ने दी थी जबकि दो कि़स्त की राशि उसके पिता के खाते में आई थी जिसमे 45 हजार और 15 हज़ार रुपए प्राप्त हुए थे। फिर दोनों किस्त को वापस ले लिया गया। वर्तमान में शासन के पोर्टल में उसके पिता का नाम और कच्चे मकान की फोटो एवं स्व. पिता के नाम के कागजात दर्शाए जा रहे है। उन्होंने इसकी जांच करने का आवेदन दिया है।

Hindi News / Chhindwara / कलेक्टर कार्यालय झोपड़ानुमा मकान लेकर पहुंचा ग्रामीण युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.