छिंदवाड़ा

नाले में बह गई थी 4 साल की मासूम, तीन दिन बाद 25 कि.मी दूर नदी में पत्थरों के बीच फंसी मिली लाश

SDRF की टीम ने तीन दिन सर्च अभियान चलाने के बाद 25 किलोमीटर दूर महासमुंद नदी से 4 वर्षीय मासूम सुहानी वर्मा का शव बरामद किया है।

छिंदवाड़ाAug 21, 2023 / 04:30 pm

Faiz

नाले में बह गई थी 4 साल की मासूम, तीन दिन बाद 25 कि.मी दूर नदी में पत्थरों के बीच फंसी मिली लाश

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से एक दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, तीन दिन पहले शुक्रवार को जो 4 वर्षीय बच्ची नाले में बही थी, उसका शव सोमवार को SDRF की गौताखोर टीम ने करीब 25 कि.मी दूर दूसरे जिले (सिवनी) से बरामद किया है।

 

आपको बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेजा में सुहानी वर्मा नाम की एक चार साल की मासूम बच्ची शुक्रवार को नाले में बह गई थी, जिसे एसडीआरएफ और पुलिस की रेस्क्यू टीम ने 25 किलोमीटर दूर सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाले छपारा के बीजा देवरी से गुजरने वाली महासमुंद नदी से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि, बच्ची की लाश रेस्क्यू टीम को 25 किलोमीटर दूर नदी में मौजूद पत्थरों के बीच फंसा मिला है।

 

यह भी पढ़ें- सुंदर लड़कियां यहां चुराने आती हैं महंगी चॉकलेट, CCTV Footage आपके होश उड़ा देगा


पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा

तीन दिन से सुहानी वर्मा की तलाश में छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ बच्ची के घर वाले लगातार नदी के किनारे सर्चिंग अभियान चला रहे थे। शव मिलने के बाद उसे छपारा ले जाया गया, जहां पंचनामा बनाने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद मासूम का शव परिजन को सौप दिया गया है। इधर, घटना के बाद जहां एक तरफ परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दूसरी तरफ पूरे गांव में शौक की लहर है।

 

यह भी पढ़ें- Nag Panchami 2023 : यहां लगती है नाग की अदालत, शरीर में प्रवेश करके नाग की आत्मा बताती है काटने का कारण

Hindi News / Chhindwara / नाले में बह गई थी 4 साल की मासूम, तीन दिन बाद 25 कि.मी दूर नदी में पत्थरों के बीच फंसी मिली लाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.