बच्ची अपनी मां और मामा के साथ शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस (11202) में सफर कर रही थी और सिवनी स्टेशन पार होने बाद ट्रेन से गिर गई थी। बच्ची के परिजन कटनी स्टेशन से ट्रेन में चढ़े थे। मां और मामा को छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद बच्ची के ट्रेन से नीचे गिरने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें
एमपी में पुलिस पर बड़ा हमला, डकैत के रिश्तेदार ने साथियों के साथ मिलकर फोड़ा एएसआई का सिर ये है पूरी घटना
बच्ची के परिजन ने बताया कि जब बच्ची के मामा वाशरूम गए थे तब अंशिका उनके पीछे-पीछे वाशरूम तक आ गई थी। इस बात की खबर मां और मामा दोनों को नहीं थी। अंशिका के मामा जब वाशरूम से बाहर आए तो, उन्हें अंशिका कहीं नहीं दिखी। अंशिका की मां और मामा ने उसे बहुत ढूंढ़ा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। ट्रेन जैसे ही छिंदवाड़ा पहुंची वैसे ही बच्ची के मामा ने इसकी शिकायत आरपीएफ को की। यह भी पढ़ें
देश की सबसे साफ नदियों में एमपी की नदियां भी शामिल, जानें