छिंदवाड़ा

18 महीने की बच्ची का चमत्कार, मौत के मुंह से जिंदा लौटी, जानें पूरा मामला

Shahdol Nagpur Express: छिंदवाड़ा में चलती ट्रेन से निचे गिरी 18 महीने की बच्ची, आरपीएफ की टीम को रेलवे ट्रैक के पास मिली, टीम के साथ ही देखने वाला हर कोई रह गया हैरान

छिंदवाड़ाDec 29, 2024 / 02:21 pm

Akash Dewani

Shahdol-Nagpur Express: ‘जिसको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ मध्य प्रदेश में ये कहावत चरितार्थ हो गई। आए दिन जब हम हादसों में मौत की खबर सुनते हैं तो दिल तड़प उठता है, लेकिन शनिवार को हादसे की खबर के बीच एक बड़ा चमत्कार देखने को मिला। यहां सिवनी में 18 महीने की एक बच्ची अंशिका (गुनगुन) चलती ट्रेन से नीचे गिर गई, ईश्वर की कृपा रही कि मासूम की जान बच गई। महज मामूली चोटों के निशान उसके शरीर पर नजर आए।
बच्ची अपनी मां और मामा के साथ शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस (11202) में सफर कर रही थी और सिवनी स्टेशन पार होने बाद ट्रेन से गिर गई थी। बच्ची के परिजन कटनी स्टेशन से ट्रेन में चढ़े थे। मां और मामा को छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद बच्ची के ट्रेन से नीचे गिरने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें
एमपी में पुलिस पर बड़ा हमला, डकैत के रिश्तेदार ने साथियों के साथ मिलकर फोड़ा एएसआई का सिर

ये है पूरी घटना

बच्ची के परिजन ने बताया कि जब बच्ची के मामा वाशरूम गए थे तब अंशिका उनके पीछे-पीछे वाशरूम तक आ गई थी। इस बात की खबर मां और मामा दोनों को नहीं थी। अंशिका के मामा जब वाशरूम से बाहर आए तो, उन्हें अंशिका कहीं नहीं दिखी। अंशिका की मां और मामा ने उसे बहुत ढूंढ़ा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। ट्रेन जैसे ही छिंदवाड़ा पहुंची वैसे ही बच्ची के मामा ने इसकी शिकायत आरपीएफ को की।
यह भी पढ़ें
देश की सबसे साफ नदियों में एमपी की नदियां भी शामिल, जानें

आरपीएफ महिला आरक्षक को मिली बच्ची

आरपीएफ ने जब इस बारे में पता लगाया तो उन्हें पता चला कि बच्ची सिवनी स्टेशन पर है और बिलकुल ठीक है। आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ महिला आरक्षक ज्योति विश्वकर्मा को बच्ची रेसुब बाहरी चौकी के पास मिली। उन्होंने बताया बच्ची को कुछ मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बच्ची पूरी तरह ठीक है। हालांकि, प्राथमिक उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है।

Hindi News / Chhindwara / 18 महीने की बच्ची का चमत्कार, मौत के मुंह से जिंदा लौटी, जानें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.