पांढुर्ना से अगवा की गई ढाई साल की बच्ची को पुलिस ने तत्परता व सूझबूझ से 18 घंटे में मुक्त करा लिया। पुलिस के अनुसार मेघनाथ वार्ड निवासी रोशनी (26) पति संदीप पवार ने रविवार रात 2 बजे पुलिस को सूचना दी कि उसके पास सो रही ढाई साल की बच्ची को कोई उठा कर ले गया।
छिंदवाड़ा•Sep 21, 2021 / 12:06 pm•
Rahul sharma
18 hours of running, kidnapped innocent freed
Hindi News / Chhindwara / 18 घंटे की भागदौड़ ,अगवा मासूम को मुक्त कराया