छिंदवाड़ा

18 घंटे की भागदौड़ ,अगवा मासूम को मुक्त कराया

पांढुर्ना से अगवा की गई ढाई साल की बच्ची को पुलिस ने तत्परता व सूझबूझ से 18 घंटे में मुक्त करा लिया। पुलिस के अनुसार मेघनाथ वार्ड निवासी रोशनी (26) पति संदीप पवार ने रविवार रात 2 बजे पुलिस को सूचना दी कि उसके पास सो रही ढाई साल की बच्ची को कोई उठा कर ले गया।

छिंदवाड़ाSep 21, 2021 / 12:06 pm

Rahul sharma

18 hours of running, kidnapped innocent freed

छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना. पांढुर्ना से अगवा की गई ढाई साल की बच्ची को पुलिस ने तत्परता व सूझबूझ से 18 घंटे में मुक्त करा लिया। पुलिस के अनुसार मेघनाथ वार्ड निवासी रोशनी (26) पति संदीप पवार ने रविवार रात 2 बजे पुलिस को सूचना दी कि उसके पास सो रही ढाई साल की बच्ची को कोई उठा कर ले गया। टीआई राकेश भारती ने तत्काल टीम गठित कर नागपुर, बैतूल और अमरावती की ओर रवाना किया। बच्ची की मां ने बैतूल निवासी राजा पवार पर शंका जाहिर की। पुलिस ने जानकारी जुटाई और घेराबंदी कर राजा को गिरफ्तार कर बच्ची को सुरक्षित मुक्त करा लिया। राजा के विरूद्ध धारा 363 के तहत अपराध कायम किया है। सोमवार शाम को जब आरोपी को पुलिस थाने लाया गया तो रोशनी उस पर टूट पड़ी। आरोपी के थप्पड़ जड़े। बच्ची को सुरक्षित पाकर मां ने कहा मेरे लिए पुलिसकर्मी भगवान से कम नहीं है।उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में ,एसडीओपी रोहित लखारे और थाना निरीक्षक राकेश भारती के नेतृत्व में एस आई डेहरिया, आरक्षक अनिल यादव, गजेन्द्र, जयप्रकाश, सुरेन्द्र परानी और नीलेश नेहारे ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Hindi News / Chhindwara / 18 घंटे की भागदौड़ ,अगवा मासूम को मुक्त कराया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.