scriptCG BEd News : पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले बीएड सहायक शिक्षकों को तुरंत नौकरी दे बीजेपी सरकार | Patrika News
रायपुर

CG BEd News : पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले बीएड सहायक शिक्षकों को तुरंत नौकरी दे बीजेपी सरकार

CG BEd News : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना

रायपुरJan 03, 2025 / 01:58 am

Anupam Rajvaidya

पूर्व सीएम भूपेश बघेल
1/4
वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल
2/4
बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक
3/4
बीएड सहायक शिक्षक
4/4
CG BEd News : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला। नवा रायपुर में धरनास्थल पहुंचकर बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों (B.Ed Assistant Teacher) के आंदोलन को समर्थन देते हुए भूपेश बघेल ने 2 जनवरी को कहा कि नए साल (New Year) के पहले दिन 2897 शिक्षकों को बर्खास्त कर भाजपा सरकार ने युवाओं पर अत्याचार किया है। सरकार इनकी बहाली बारे में कोई निर्णय नहीं ले रही है। इन शिक्षकों की भर्ती कांग्रेस (Congress) सरकार के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा कि इन बीएड सहायक शिक्षकों को बीजेपी सरकार तुरंत नौकरी दे। सरकार के पास शिक्षा विभाग (Education Department) में ही अनेकों ऐसे पद हैं, जहां समान वेतनमान पर इन 2897 शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है। प्रयोगशाला सहायक, उच्च श्रेणी शिक्षकों के रूप में इनकी नियुक्तियां की जा सकती हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG BEd News : पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले बीएड सहायक शिक्षकों को तुरंत नौकरी दे बीजेपी सरकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.