scriptCM साय ने हेलमेट लगाकर चलाएं स्कूटर, ऑटो एक्सपो में भी हुए शामिल, कहा- याद आएं पुराने दिन.. | Patrika News
रायपुर

CM साय ने हेलमेट लगाकर चलाएं स्कूटर, ऑटो एक्सपो में भी हुए शामिल, कहा- याद आएं पुराने दिन..

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार काे अपना काफिला छोड़कर स्कूटर की सवारी करते दिखे। सीएम साय हेलमेट लगाकर स्कूटर चला रहे थे। दरअसल, मौका 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का था।

रायपुरJan 17, 2025 / 11:36 am

Shradha Jaiswal

CG NEWS
1/7
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार काे अपना काफिला छोड़कर स्कूटर की सवारी करते दिखे। सीएम साय हेलमेट लगाकर स्कूटर चला रहे थे। दरअसल, मौका 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का था।
CG NEWS
2/7
CM ने प्रदेश के लोगों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। रायपुर में हेलमेट रैली भी निकाली गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ऑटो एक्सपो में पहुंचे। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को वो पुराने दिन याद आ गए जब वो इसी तरह बाइक पर घूमा करते थे।
CG NEWS
3/7
बता दें कि दो पहिया वाहन चलाते समय सिर पर हेलमेट अवश्य ही पहनना चाहिए और कार चलाते समय सीट बेल्ट भी लगाना चाहिए। मंच से बोले- वैसे हम अभिभाजित मध्य प्रदेश में दो बार विधायक थे, तो पूरी अपनी विधायकी बाइक में ही बिता दिए, मोटरसाइकिल चलाकर ही 8 साल विधायक रहते क्षेत्र में सभी काम किए।
CG NEWS
4/7
रैली के बाद मुख्यमंत्री साइंस कॉलेज में लगे ऑटो एक्सपो का उद्घाटन करने गए। यहां उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ व्हीकल बिक्री में भी टॉप में रहा है। रोड टैक्स में सरकार को 300% का इजाफा हुआ था। छत्तीसगढ़ सरकार ने अन्नदाता को भरपूर पैसा दिया है।
CG NEWS
5/7
साइंस कॉलेज में लगे ऑटो एक्सपो में मौजूद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- आज का समय कनेक्टिविटी का समय है, चाहे रोड हो रेल हो। कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा कोई माध्यम ऑटोमोबाइल्स हैं।
CG NEWS
6/7
अब हम रोड सेफ्टी की बात कर रहे थे तो जितने भी ऑटोडीलर्स हैं वह अगर रोड सेफ्टी के प्रति एकदम कटिबद्ध हो जाएं कि ग्राहकों से कहें आप हमारे यहां से गाड़ी लेकर निकलोगे तो हेलमेट पहन के निकालना पड़ेगा, सीट बेल्ट लगाना पड़ेगा अगर हम इस दिशा में काम करें तो बहुत फर्क पड़ेगा।
CG NEWS
7/7
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर में ‘ऑटो एक्सपो – 2025’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि वाहन बिक्री के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ देश के बड़े राज्यों की बराबरी कर रहा है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश में अधिक धान खरीदी का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में वृद्धि के रूप में दिखाई देगा। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश में सर्वाधिक 18.57 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की थी।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CM साय ने हेलमेट लगाकर चलाएं स्कूटर, ऑटो एक्सपो में भी हुए शामिल, कहा- याद आएं पुराने दिन..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.