छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
विष्णु देव साय ने 4 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय (PHQ) नवा रायपुर में राज्य स्तरीय साइबर भवन का उद्घाटन किया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा निर्मित समाधान और सशक्त मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया। CM साय ने कहा कि साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती, जिसे रोकने के लिए जागरूकता और तकनीकी दक्षता का होना आवश्यक है। आपकी सतर्कता और हमारी सजगता ही साइबर ठगी (Cyber Fraud) का सबसे बड़ा तोड़ है। डिप्टी सीएम व गृह मंत्री
विजय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक रहें, किसी भी बहकावे में न आएं। यदि आप साइबर क्राइम का शिकार होते हैं तो तुरंत टोल फ्री (Toll Free) नंबर 1930 पर कॉल करें। कार्यक्रम में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, डीजीपी अशोक जुनेजा, गृह अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुवा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता, एसआरपी कल्लूरी, विवेकानन्द सिन्हा, अमित कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, गृह सचिव नेहा चम्पावत, हिमशिखर गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।