CG Election 2025: इस कार्यशाला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी भरत मटियार और नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी शालिनी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंभ भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
2/5
CG Election 2025: इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। भाजपा जिला अध्यक्ष संध्या पवार ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर एकजुट रहकर चुनाव की तैयारी करने का आव्हान किया।
3/5
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी शालिनी राजपूत ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने और नारायणपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद सहित समस्त 15 वार्ड में कमल खिलाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट किसी एक प्रत्याशी को देगी, लेकिन बचे अन्य दावेदारों के साथ बैठकर चर्चा करने का कार्य जिला संगठन का होगा।
4/5
CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी भरत मटियार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी का सिबोल नहीं होता है, लेकिन प्रदेश भाजपा संगठन जिसे भी प्रत्याशी नियुक्त करेगी, उसे एकजुट होकर विजय बनाने का लक्ष्य निर्धारित है।
5/5
CG Election 2025: जिला प्रभारी ने आगे कहा कि हमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जन-जन तक जाना है और उन्हें योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देनी जिससे प्रत्येक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के जनहितकारी नीतियों से अवगत हो सके।