scriptExam Tips for student: बच्चों से पढ़ाई और परीक्षा का डर खत्म करेगा CBSE, जानें कैसे? | Patrika News
जगदलपुर

Exam Tips for student: बच्चों से पढ़ाई और परीक्षा का डर खत्म करेगा CBSE, जानें कैसे?

Exam Tips for student: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू होगी। ऐसे में तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के पास लगभग 50 दिनों का समय बचा हुआ है।

जगदलपुरDec 27, 2024 / 04:42 pm

Laxmi Vishwakarma

Exam Tips for student
1/5
Exam Tips for student: परीक्षा के पहले विद्यार्थियों में बनने वाले तनाव को दूर करने के लिए सीबीएसई ने नया तरीका निकाला है। बोर्ड ने ऑडियो पॉडकास्ट जारी किया है। ये पॉडकास्ट छात्रों को जीवन ने का सलीका सिखाने के साथ ही खुद को अवसाद से बचाने का रास्ता समझाएगा। पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करें, इसके लिए भी अलग से पॉडकास्ट तैयार किया गया है। इसे सुनने वेबसाइट खुलने के बाद पैरेंट्स कॉर्नर पर जाना होगा।
Exam Tips for student
2/5
Exam Tips for student: डिप्रेशन से बचाएगा पॉडकास्ट: इन पॉडकास्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है, इन्हें सुनने पर मानसिक तनाव कम हो सकता है। एक्सपर्ट इसमें बच्चों को अपने जीवन का मूल्य समझाते हैं। वहीं पढ़ाई करते वक्त कैसे डिप्रेशन को कम किया जाएगा, इसकी जानकारी भी दी जाती हैं। किस्से, मुहावरे और कहानियों के जरिए बच्चों को पॉडकॉस्ट से तनाव को दूर करने का तरीका समझाया जाता है।
Exam Tips for student
3/5
Exam Tips for student: 10-12वीं के बच्चों को कॅरियर टिप्स मिलेंगे: पॉडकास्ट के जरिए बच्चों को कक्षा 10 वीं और 12वीं के बाद कॅरियर चुनने में भी मदद मिलेगी। इन्हें सुनकर 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई के बाद छात्र क्या करें, इसमें पॉडकास्ट उनकी मदद करेगा। परीक्षा वाले दिन किन बातों का याल रखना चाहिए, इसकी जानकारी भी पॉडकास्ट देगा।
Exam Tips for student
4/5
Exam Tips for student: कॅरियर टिप्स: कलिंग डिप्रेशन टिप्स फॉर पैरेंट्स
सीबीएसई एग्जाम रैप
नो अबाउट सीबीएसई कॅरियर गाइडेंस पोर्टल
टिप्स फॉर स्टूडेंट
स्ट्रेस बिल्डर्स एंड स्ट्रेस बूस्टर
नो अबाउट दोस्त फॉर लाइफ
पैरेंट्स के लिए भी पॉडकास्ट
Exam Tips for student
5/5
Exam Tips for student: परीक्षा के पहले उसकी तैयारी की चिंता और परीक्षा हो जाने के बाद परीक्षाफल की चिंता से छात्र खुद को कैसे उबार सकते हैं, इसके बारे में भी बताया गया है। अभिभावकों के लिए अलग से पॉडकास्ट तैयार किया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Jagdalpur / Exam Tips for student: बच्चों से पढ़ाई और परीक्षा का डर खत्म करेगा CBSE, जानें कैसे?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.