छतरपुर. बकस्वाहा नगर में एक बुजुर्ग महिला ने नगर परिषद में आवेदन देकर खुद का मृत्यु प्रमाण पत्र मांगा है। बुजुर्ग महिला की अप्रेल के महीने से विधवा पेंशन के साथ अति गरीबी का राशन मिलना बंद हो गया था, जिसे चालू करवाने बुजुर्ग ने आवेदन दिया, साथ में अपनी कथित मृत्यु का प्रमाण पत्र भी मांगा हैं।
नगर परिषद में दिए आवेदन में बुजुर्ग कुसुम सोनी ने बताया कि उसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के तहत 600 रुपए पेंशन और दीन दयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत अतिगरिबी का राशन मिलता था, लेकिन फरवरी के महीने से न तो उनके खाते में पेंशन मिली है न पिछले 6 माह से राशन मिला है। जब उन्होंने कंप्यूटर में चेक करवाया तो उन्हें मृत बताया है। जब वे राशन लेने राशन दुकान पहुंची तो राशन दुकानदार ने बताया कि आपका परमिट मशीन में नहीं दिख रहा अत: कार्यालय से संपर्क करो। अपनी समस्या को लेकर वे पिछले 6 माह से परेशान है, इसलिए आज उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में जाकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम आवेदन दिया जिसमे मांग की है कि यदि उन्हें मृत घोषित किया गया हैं तो मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जाए अन्यथा बंद की गई पेंशन व राशन बीते माह समेत दिलाई जाए।