छतरपुर. छतरपुर नगर पालिका छतरपुर इन दिनों शहर की मुख्य सडक़ों का चौड़ीकरण करने का कार्य कर रही है। ताकि शहर के अंदर होने वाहन के हादसों को रोका जा सके। बीते दिनों नगर पालिका बस स्टैंड नबर 1 से आरटीओ कार्यालय तक का चौड़ीकरण कर चुकी है। अब नगर पालिका जोगिंदर पेट्रोल पंप से ट्रांसपोर्ट नगर तक की सडक़ का चौड़ीकरण करा रही है। जिसकी विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
पेट्रोल पंप से ट्रांसपोर्ट नगर तक की सडक़ का चौड़ीकरण
नगर पालिका एई देवेंद्र धाकड़ ने बताया शहर में जवाहर रोड स्थित जोगिंदर पेट्रोल पंप से ट्रांसपोर्ट नगर तक की सडक़ का चौड़ीकरण किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य नगर पालिका द्वारा 6 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। जिसके तहत सडक़ के दोनों और 9-9 मीटर को चौड़ीकरण किया जाएगा। जिसके तहत बीच सडक़ पर 1.2 मीटर चौड़े डिवाइडर का निर्माण होगा। जिसमें आगामी दिनों में सौंदर्यीकरण के लिए पौधरोपण किया जाएगा।फुटपाथ बनेगा
इसके साथ ही डेढ़ मीटर के फुटपाथ का निर्माण होगा। इसके पीछे सर्विस लाइन बनाते हुए नाली का निर्माण किया जाएगा। ताकि बारिश का पानी रोड पर एकत्र न होकर नाली के माध्यम से बाहर निकल जाए। महोबा रोड पर 550 मीटर में चौड़ीकरण जारी नगर पालिका उपयंत्री अंकित अरजरिया ने बताया महोबा रोड पर 550 मीटर रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। यह चौड़ीकरण का कार्य बुंदेलखंड गैरिज से केंद्रीय विद्यालय तक हो रहा है। जिसमें रोड के दोनों और 4-4 मीटर चौड़ीकरण करते हुए डामरीकरण किया जाएगा। यह कार्य पूरा होने के बाद अगले टेंडर में इस रोड पर डिवाइडर के साथ फुटपाथ और शोल्डर डालने का कार्य किया जाएगा। इसका चौड़ीकरण होने से बस स्टैंड नंबर 2 से केंद्रीय स्कूल तक चौड़ीकरण हो जाएगी।
सडक़ संकरी होना और खंभे बन रहे थे हादसों का कारण, लोगों की जान भी गई
शहर के जोगिंदर पेट्रोल पंप से ट्रांसपोर्ट नगर तक का रोड चौड़ा न होने से बीते सालों में हुए हादसे से कई लोगों की जान चली गई। जिसमें गढ़ीमलहरा क्षेत्र के गौर गांव का 45 वर्षीय आरक्षक जीतेंद्र पिता गोविंद सिंह शामिल है। यह हादसा तब हुआ जब आरक्षक अपनी कार पर सवार होकर नौगांव से छतरपुर आ रहा था। इसके बाद बस स्टैंड नंबर 1 के पास शराब दुकान के सामने ट्रक की चपेट में आने से नारायणपुरा रोड के 45 वर्षीय गजराज यादव और 8 वर्षीय पोती नैसी यादव की मौत हो गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ गजराज अपनी पोती को बाइक पर सवार होकर स्कूल छोडऩे जा रहे थे। कुछ दिनों बाद हनुमान टौरिया के पीछे रहने वाले सेवानिवृत्त बैंक मेनेजर के इकलौते बेटे की बाइक रोड किनारे मौजूद खंभे से टकरा कर होने से हो गई। यदि इस रोड का चौड़ीकरण हो जाता है तो आगामी दिनों में सडक़ हादसों में कमी आएगी और लोगों को वे वजह अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी।